Tahelka news

www.tahelkanews.com

धामी सरकार ने किया2022-23 का भारी भरकम बजट पेश,सरकारी विभागों में नए परिवर्तन पर किया फोकस

न्यूज1express

 

 

उत्तराखंड– उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में 2022-23 का बजट पेश किया है. सरकार ने इसबार सरकारी विभागों में नए परिवर्तन पर फोकस किया है. सरकार सबार कर्षि क्षेत्रों को बढ़ावा देने पर कार्य करेगी. इसके अलावा बेहतर कनेक्टिविटी बनाने पर भी फोकस रहेगा.
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि केंद्र पोषित और बाह्य सहायतित योजनाओं को तेजी से लागू किया जाएगा. इसके साथ ही 1 हजार 930 करोड़ की योजना से टिहरी झील का विकास किया जाएगा. साथ ही ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने पर कार्य किया जाएगा. वित्त मंत्री ने बताया कि 1 हजार 750 की लागत से देहरादून से मसूरी परियोजना की भारत सरकार से स्वीकृति मिल गई है. वहीं, 2 हजार 812 करोड़ की अर्बन योजना की भी स्वीकृति मिल गई है. केंद्र सरकार ने स्वच्छ पेयजल के लिए जायका के माध्यम से 1 हजार 600 करोड़ की योजना को स्वीकृति दे दी है. इसके अलावा 14 हजार 387 करोड़ की वाह्य सहायतित योजना की भी सौगात केंद्र ने उत्तराखंड को दी है.

लापता युवक बबलू राणा, सूचना देने वाले को उचित इनाम MB,7983693314

धामी सरकार ने जनता को दी ये बड़ी सौगत

मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना 20 करोड़

सामुदायिक फिटनेस उपकरण 10 करोड़

गौ सदनों के लिए 15 करोड़

मुख्यमंत्री एकीकृत बागवानी विकास योजना के लिए 17 करोड़

चाय विकास योजना के लिए 18.40 करोड़

मेरा गांव मेरी सड़क के लिए 14 करोड़

अटल उत्कर्ष विधालय के लिए 12.28 करोड़

सीपेट (CIPET) के लिए 10 करोड़

मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह के लिए 7 करोड़

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के लिए 6 करोड़

सीमांत क्षेत्र में शिक्षा के लिए पांच करोड़

पीएम फसल योजना के लिए चार करोड़

अटल आयुष्मान योजना के लिए 310 करोड़

मनरेगा के लिए 298 करोड़

पीएम आवास योजना के लिए 312 करोड़

स्मार्ट सिटी योजना के लिए 205 करोड़

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना 105 करोड़

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन 112 करोड़

वृद्धावस्था, निरा, विधवा, दिव्यांग, आर्थिक रूप से कमजोर ,किसान, परित्यागिता महिलाओं की पेंशन के लिए 15 करोड़

उत्तराखंड महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 55 करोड़

पीएम कृषि सिंचाई योजना 43 करोड़

सामान्य, ओबीसी छात्रों की निशुल्क पुस्तकों के लिए 37 करोड़

श्यामा प्रसाद मुखर्जी अर्बन मिशन योजना के लिए 34 करोड़

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान के लिए 30 करोड़

पलायन रोकथाम के लिए 25 करोड़

नंदा गौरा योजना के लिए 500 करोड़

कुल बजट 63774.55 करोड़ का है

%d bloggers like this: