22 वर्षीय युवक के लापता होने पर परिवार में गम का माहौल सूचना देने वाले को दिया जाएगा उचित इनाम

न्यूज1express
भगवानपुर:-भगवानपुर के मुंडावर स्थित गांव से लापता बबलु राणा पुत्र धर्म सिंह ग्राम मंडावर थाना भगवानपुर पिछले 3 दिन से लापता है जिसकी तलाश परिजन लगातार करते आ रहे हैं लेकिन 22 वर्षीय बबलू राणा का पुत्र धर्म सिंह राणा का आज तक कोई सुराग नहीं लगा लापता 22 वर्षीय बबलु राणा के माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल है उन्होंने थाना भगवानपुर में गुमशुदगी दर्ज करा कर अपने पुत्र को ढूंढने की पुलिस से गुहार लगाई है बताया जाता है कि जो व्यक्ति बबलु राणा का के बारे में सूचना देगा उसको परिजनों की ओर से इनाम दिया जाएगा सूचना देने वाला व्यक्ति 79 83 69 33 14 मोबाइल नंबर पर सूचना दे सकता है

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन