22 वर्षीय युवक के लापता होने पर परिवार में गम का माहौल सूचना देने वाले को दिया जाएगा उचित इनाम
न्यूज1express
भगवानपुर:-भगवानपुर के मुंडावर स्थित गांव से लापता बबलु राणा पुत्र धर्म सिंह ग्राम मंडावर थाना भगवानपुर पिछले 3 दिन से लापता है जिसकी तलाश परिजन लगातार करते आ रहे हैं लेकिन 22 वर्षीय बबलू राणा का पुत्र धर्म सिंह राणा का आज तक कोई सुराग नहीं लगा लापता 22 वर्षीय बबलु राणा के माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल है उन्होंने थाना भगवानपुर में गुमशुदगी दर्ज करा कर अपने पुत्र को ढूंढने की पुलिस से गुहार लगाई है बताया जाता है कि जो व्यक्ति बबलु राणा का के बारे में सूचना देगा उसको परिजनों की ओर से इनाम दिया जाएगा सूचना देने वाला व्यक्ति 79 83 69 33 14 मोबाइल नंबर पर सूचना दे सकता है
More Stories
विशाल जनसभा में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता तथा पार्षद प्रत्याशियों के लिए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मांगे वोट
हर द्वार से मुझे मिल रहा आशीर्वाद.. किरण चौधरी
चुनाव संपन्न कराने के लिए झबरेड़ा पुलिस अलर्ट,मुखबिर की सूचना पर पकड़ी दारू