Tahelka news

www.tahelkanews.com

गैंगवार मामला- पुलिस ने जेल में बंद एक आरोपी का लिया रिमांड–तमंचा समेत अन्य सामान किया बरामद

न्यूज1express

भगवानपुर:-गैंगवार मामले में पुलिस ने जेल में बंद एक आरोपी को रिमांड पर लेकर उसके बताये स्थान से तमंचा समेत अन्य सामान बरामद किया है। आरोपी ने वारदात के बाद हत्या में इस्तेमाल सामान आम के एक बाग में फेंक दिया था।

 

भगवानपुर क्षेत्र स्थित प्रेमराजपुर गांव के पास 24 जून को युवकों ने गैंगवार में कुनाल उर्फ बाबू निवासी सुनहरा, रुड़की की हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी रोहित राणा समेत चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। एक आरोपी आकाश गुर्जर ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। शुक्रवार को पुलिस ने आकाश गुर्जर निवासी बीजोपुर गांव जिला मुजफ्फरनगर को रिमांड पर लेकर पूछताछ की। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर सिकरोढ़ा गांव के पास एक बाग से तमंचा व खोखा बरामद किया। खून से सनी टी-शर्ट बीजोपुरा गांव से बरामद की है। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि आकाश गुर्जर को रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है।

%d bloggers like this: