Tahelka news

www.tahelkanews.com

सैन्य कर्मी समेत अन्य युवकों के खिलाफ केस दर्ज बीते दिनों भगवानपुर थाने के उपनिरीक्षक के साथ हो गई थी हाथापाई

रुड़की:-रुड़की में पुलिस और आर्मी के जवानों के बीच हुई हाथापाई का मामला तूल पकड़ने लगा है. मामले में पुलिस ने सेना के जवानों और अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है

रुड़कीः गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में देहरादून दिल्ली हाईवे पर सैन्यकर्मी और पुलिसकर्मियों के बीच हुए विवाद मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने सेना के जवानों और अन्य युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस मामले की जांच उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह कुंवर को सौंपी गई है. फिलहाल, पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है.
गौर हो कि बीती 1 जुलाई को भगवानपुर थाने के उपनिरीक्षक अनिल सिंह बिष्ट रामनगर कोर्ट में एक आरोपी की रिमांड लेने के लिए गए थे. वहां से वापसी में वो अपनी निजी कार से भगवानपुर की ओर लौट रहे थे. तभी सेना के एक ट्रक ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी थी, जिसमें कार का टायर फट गया था. जबकि अन्य जगहों से भी कार क्षतिग्रस्त हो गई थी. आरोप है कि उपनिरीक्षक की ओर से इसका विरोध करने पर ट्रक के चालक और अन्य सैन्य कर्मियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की गई.

वहीं, भीड़ बढ़ने पर मौके पर मौजूद युवकों की भी पुलिस कर्मियों से बहस हो गई थी. पुलिस और आर्मी के जवानों बीच पहले तो जमकर बहस हुई और फिर मामला हाथापाई तक पहुंच गया. सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही भीड़ ने सेना का वाहन वहां से निकाल दिया था. आरोप है कि आर्मी का वाहन रोका गया तो मौके पर मौजूद लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया था और सैन्यकर्मियों के समर्थन में नारेबाजी करने लगे. इस बीच सैन्यकर्मी वहां से ट्रक लेकर निकल गए थे.
आर्मी के अज्ञात ट्रक चालक और अमन के अलावा आठ से दस अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

.

%d bloggers like this: