Tahelka news

www.tahelkanews.com

बाग स्वामी ने की प्रदूषण फैलाने वाली कंपनी की शिकायत अधिकारियों ने लिया संज्ञान

बाग स्वामी ने की प्रदूषण फैलाने वाली कंपनी की शिकायत अधिकारियों ने लिया संज्ञान

न्यूज1express

रुड़की:-देवभूमि बंदाखेड़ी क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने वाली एक कंपनी की शिकायत आम के बाग स्वामी ने संबंधित अधिकारियों से की है जिसकी शिकायत पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उक्त कंपनी के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाएगी नन्हेड़ा अनंतपुर में स्थित आम के बाग स्वामी अनुज अग्रवाल ने बताया कि बंदाखेड़ी में बिना नाम की टायर्स फुकने वाली एक कंपनी टायरों को फूंककर तेल निकालते हैं जिस कारण उक्त कंपनी से निकलने वाले केमिकल युक्त पानी ने कंपनी के पीछे लगे मेरे आम के बाग को नष्ट कर दिया है बाग स्वामी ने बताया कि कई बार में टायर कंपनी स्वामी को भी इससे अवगत करा चुका हूं लेकिन उनके कान पर जूं तक नहीं चली उन्होंने बताया कि इस वर्ष मेरे बाग में 7 से ₹8लाख तरो ताजा आम के फल बेकार हो चुके हैं उन्होंने बताया कि यदि शीघ्र टायर फूकने वाली कंपनी का प्रदूषण बंद नहीं हुआ तो मेरा आम का बाग आने वाले समय में नष्ट हो जाएगा संबंधित अधिकारियों ने उक्त बाग स्वामी को शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है बाग स्वामी अनुज अग्रवाल प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष है

%d bloggers like this: