Tahelka news

www.tahelkanews.com

बकराईद को लेकर लाठरदेवा शेख में हुई बैठक वीडियो बनाकर वायरल करने वाले पर होगी सख्त कार्रवाई:- थानाध्यक्ष

न्यूज1express

झबरेड़ा:-इकबालपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम लाठर देवाशेख में बकरा ईद को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के ग्राम प्रधान व जिम्मेदार लोग मौजूद रहे, बैठक का संचालन अनीश गौड़ ने किया बैठक में मौजूद कारी शमीम ने सभी को जानकारी देते हुए बताया की हुकूमत जिस जानवर की कुर्बानी को ना पसंद करती हो उस जानवर की कुर्बानी करना शरीयत में जायज नहीं है कारी शमीम ने कहा हकूमत के निर्देशानुसार बकरा ईद का त्योहार सभी प्यार मोहब्बत के साथ मिलजुल कर मनाएं, बैठक को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष झबरेडा संजीव थपलियाल ने कहा की बकराईद भी ईद की तरह आपस में भाईचारा प्यार मोहब्बत बढ़ाने वाला त्यौहार है उन्होंने कहा किसी को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो ऐसे ईद का त्यौहार हम सबको मनाना है उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई सज्जन सरकार के निर्देशों का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी उन्होंने कहा की किसी भी तरह की छुटपुट घटनाओं के बारे में तुरंत पुलिस को जानकारी दें थानाध्यक्ष संजीव थापलियाल ने कहा कि पुलिस प्रशासन हमेशा से जनता भलाई के लिए साथ रहा है और सदा जनता के सहयोग में रहेगा उन्होंने सभी से भाई चारे के साथ ईद का त्योहार मनाने की अपील की, थाना अध्यक्ष झबरेडा संजीव थपलियाल ने बैठक में सख्त निर्देश दिए की कुर्बानी के समय की वीडियो कोई भी ना बनाएं, झूठी अफवाह पर ध्यान ना दें, पुलिस समय-समय पर गस्त करती रहेगी और साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखे

बैठक में मौजूद इकबालपुर पुलिस चौकी इंचार्ज हाकम सिंह तोमर ग्राम प्रधान खाताखेड़ी प्रतिनिधि अरसिल अब्बास शमशेर प्रधान,उस्मान नगला, मनव्वर अकबरपुर,व आसपास के सेकड़ो लोग मौजूद रहे,

%d bloggers like this: