अबकी बार बाहरी आदमी के बहकावे नही आने वाली क्षेत्र की जनता:- प्रधान शिव कुमार
न्यूज1express
मानकपुर:- मानकपुर सामान्य सीट पर जिला पंचायत सदस्य की होड़ में बिनसुखडग के निवर्तमान प्रधान शिवकुमार ने विकास के बड़े दावे करने का दावा किया है
त्रिस्तरीय चुनाव का डंका बजते ही राजनीतिकार जनता के बीच जाकर जनता को अपनी ओर आकर्षित करने में लग चुके हैं वहीं पर मानकपुर सामान्य सीट पर बिंदुखडग के निवर्तमान प्रधान शिवकुमार ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य बनने के बाद क्षेत्र के अंदर बड़े-बड़े विकास किये जाएंगे उन्होंने कहा क्षेत्र में शिक्षा का कोई बड़ा केंद्र नहीं है केंद्र बनाया जाएगा साथ ही उन्होंने यह भी कहा किस स्वास्थ्य को लेकर क्षेत्र की जनता को बड़ी दूर जाकर अपना इलाज कराना पड़ता है इसलिए जिला पंचायत सदस्य बनने के बाद एक बड़े स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा भी क्षेत्र में की जाएगी निवर्तमान प्रधान शिवकुमार ने बताया किस क्षेत्र में बाहरी लोग आकर जनता बहकाते हैं और जीत कर चले जाते हैं बाद में उन्हें क्षेत्र के विकास की कोई परवाह नहीं होती लेकिन अबकी बार क्षेत्र की जनता ने मन में ठान ली है की क्षेत्र के एक जागरूक आदमी को ही जिला पंचायत सदस्य बनाना है जो क्षेत्र में रहकर जनता की समस्याओं का निवारण कर सकें उन्होंने यह भी कहा मानकपुर क्षेत्र की जनता के बीच में 24 घंटे रह कर जनता का सहयोग करूंगा
More Stories
हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार,दूसरे की तलाश जारी,एक पहले ही जा चुका जेल..
झबरेडा के वार्ड नंबर 8 से सभासद के भावी प्रत्यासी इंद्रेश कश्यप की तैयारी जोरों पर..
घर पर फायरिंग करने वाले वांछित को पुलिस ने जिला कारागार के पास से किया गिरफ्तार