कई दशक पहले हुए थे क्षेत्र में विकास कार्य बड़ी उम्मीदों की आस लेकर फरीदी समाज ने दीया भरपूर समर्थन:-
सफरपुर:- जिला पंचायत के सफरपुर सीट पर जिला पंचायत उम्मीदवारों की लाइने लगातार बढ़ती जा रही हैं लेकिन कई वर्षों से क्षेत्र में अपनी आमद दे रहे मोहम्मद अयाज के नाम का बोलबाला लगातार बढ़ता जा रहा है उनकी जागरूकता तथा क्षेत्र में ठप पड़े विकास कार्यों को लेकर फरीदी समाज ने भी मोहम्मद अयाज को भरपूर समर्थन दिया है तथा एकजुट होकर जिले की पंचायत में सदस्य बनाकर भेजने के ठानी है पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद अयाज भी क्षेत्र की पीड़ा को बखूबी जानते हैं…
जब इस संबंध में मोहम्मद अयाज से बात की गई तो उन्होंने कहा की विकास कार्यों बढ़ावा तथा जनसमस्याओं को दूर करने के लिए भागदौड़ करनी पड़ती है जागरूकता जरूरी है उन्होंने कहा जनता की आशीर्वाद से मेरी जीत अबकी बार निश्चित है और यह जीत क्षेत्र की जनता की जीत होगी, जनता की समस्या को दूर करने की जीत होगी कहा कि पूर्व जिला पंचायत सदस्यों ने क्षेत्र में विकास के नाम पर एक रोड़ी भी नहीं लगाई है उन्होंने ये भी जानकारी दी इकबालपुर तास्सिपुर रोड से खताखेड़ी लिंक मार्ग को जोडने वाला मार्ग का निर्माण पूर्व जिला पंचायत सदस्य के प्रसताव पर हुआ था जो कुछ दिन बाद ही जर्जर हो गया उसको दोबारा बनाने के लिये पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हिम्मत नही पड़ी उस मार्ग पर चलने वाले राहगीरों व किसानों का कहना कि यह मार्ग पहले ही अच्छा था
More Stories
शादी को हुए थे सिर्फ 4 महीने युवक ने खाया जहर=मौत, घर में मातम
गौकशी में वांछित युवक को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार..तमंचा बरामद
खौफ..महापंचायत को देखते हुए पुलिस का था सख्त पहरा खनन ठेकेदारों ने कर दिए थे पहिए जाम