(पोक्सो)के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश
झबरेडा:-नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर गलत काम करने वाले 22वर्षीय युवक को झबरेडा पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार न्यायालय में पेश कर दिया
जानकारी देते हुए प्रभारी थाना अध्यक्ष संजय पुनिया ने बताया कि बीती 22 अगस्त को पौपिन निवासी शेरपुर खेलमऊ के नाम धारा 376c,363,366,आदि में मुकदमा पंजीकृत हुआ था प्रभारी थाना अध्यक संजय पुनिया के नेर्तत्व में उनकी टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पौपिन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया।
पुलिस टीम में शामिल:-
संजय पूनिया प्रभारी थाना अध्यक्ष झबरेडा
उपनिरीक्षक भावना पंवार
उपनिरीक्षक मनोज रावत
उपनिरीक्षक विपिन कुमार
का,नूर हसन
का,रणवीर
का,देवेंद्र
More Stories
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण से मिले कांग्रेस के वरिष्ट नेता.. अहम मुद्दो पर की चर्चा,
हूटर बजाने वाली वीआईपी कार को पुलिस ने लिया कब्जे में… की कानूनी कार्यवाही
रुड़की में होने जा रहे हैं कांग्रेस महासम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं ने किया मंथन