
पुलिस टीम छापेमारी में 48पव्वो के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
झबरेडा’- अवैध शराब तस्करी को रोकने के लिये झबरेडा पुलिस ने विशेष अभियान का चलाया जिसमे बीते दिनों पुलिस ने छापा मारकर हिराहेड़ी तिराहा खाताखेड़ी चकरोड से अनिल कुमार निवासी ग्राम मूलगांव इसुआपुर थाना कन्नौज हाल निवासी अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री जहाजगढ़ थाना भगवानपुर हरिद्वारको अबैध 48 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया किसी भी प्रकार की अवैध तस्करी करने वाले को सलाखों के पीछे डाला जाएगा कहा कि पुलिस टीम समय-समय पर अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाएगी गोकशी या गौ तस्करी करने वाले के लिए भी चेकिंग अभियान शीघ्र शुरू किया जाएगा
पुलिस टीम –
उ0 नि0 हाकम सिंह
का0 मुकेश नौटियाल
का0 भीम सिंह
More Stories
शादी को हुए थे सिर्फ 4 महीने युवक ने खाया जहर=मौत, घर में मातम
गौकशी में वांछित युवक को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार..तमंचा बरामद
खौफ..महापंचायत को देखते हुए पुलिस का था सख्त पहरा खनन ठेकेदारों ने कर दिए थे पहिए जाम