Tahelka news

www.tahelkanews.com

जिला पंचायत की सीटो पर पूर्व राज्य मंत्री की आमद से अन्य उम्मीदवारों में ……

झबरेडा:  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर हरिद्वार में चहल-पहल बढ़ती जा रही हैं लगातार दो बार विधायक रह चुके चौधरी यशवीर सिंह के पुत्र डॉ गौरव चौधरी की क्षेत्र में आमद दर्ज होने से अन्य उम्मीदवारों में खलबली मची मची हुई है पत्रकार से बातचीत करते हुए पूर्व राज्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा की कम से कम जिला पंचायत की मुख्य चार सीटों पर हमारे प्रत्याशियो की जीत होनी तय है और जिला पंचायत अध्यक्ष कुर्सी पर हमारा हिस्सा होगा। उन्होंने बताया मानकपुर मुंडलाना,टिकोला,आदि मुख्य सीटों पर अपने प्रत्याशियों को विजय दिलाने के लिए रात दिन मेहनत करनी है डॉ गौरव चौधरी नगर पंचायत झबरेड़ा के पूर्व चेयरमैन व उत्तराखंड के कांग्रेस सरकार में राज्य मंत्री रह चुके हैं ज्ञात हो कि डॉ गौरव चौधरी दो बार विधायक रहे चुके चौधरी यशवीर के पुत्र है उत्तराखंड की राजनीति में डॉ गौरव चौधरी की अच्छी खासी नीति है हाल ही में डॉ गौरव चौधरी ने गन्ना समिति इकबालपुर में डेलीगेट से लेकर डायरेक्टर को विजयी दिलाकर गन्ना समिति के उपाध्यक्ष पद पर अपने प्रत्याशियों को भेजा है कुछ माह पूर्व हुए विधानसभा चुनाव में भी पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह व डॉक्टर गौरव चौधरी का झबरेड़ा से विधायक वीरेंद्र जात्ति वह भगवानपुर से विधायक ममता राकेश को जिताने का अहम योगदान रहा उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने में हमारी और हमारी विजय प्रत्याशियों की अहम भूमिका रहेगी

%d bloggers like this: