Tahelka news

www.tahelkanews.com

केदार जन सेवा केंद्र पर नगरवासी उठाये निशुल्क सुविधाओ का लाभ:-गौरव गोयल

Spread the love

केदार जन सेवा केंद्र पर नगर वासियों को दी जा रही निशुल्क सुविधाएं,मेयर गौरव गोयल

 

रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने राजपूताना स्थित केदार जन सेवा केंद्र पर नागरिकों की सेवा हेतु किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये उन्होंने कहा कि केदार जन सेवा केंद्र पर नगर वासियों को निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है,जिसके अंतर्गत आधार कार्ड,राशन कार्ड,पेंशन आदि अनेक प्रमाण पत्रों को बनाए जाने का फार्म भरने का कार्य किया जा रहा है।उन्होंने नागरिकों द्वारा केदार जन सेवा केंद्र पर बनाए जाने वाले प्रमाण पत्रों को शीघ्र तैयार करने का आश्वासन केदार सेवा केंद्र पर पहुंचे लोगों को दिया।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर वासियों की सुविधा हेतु उन्होंने केदार जन सेवा केंद्र दो वर्ष पूर्व अपने आवास पर खोला था,जिससे नगर वासियों को अपने प्रमाण-पत्र इत्यादि बनवाने के लिए इधर-उधर ना जाना पड़े तथा उन्हें उचित सुविधा इसी जन सेवा केंद्र पर मुहैया हो सके।

About The Author