Tahelka news

www.tahelkanews.com

हरपाल हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी न होना भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता का परिचायक:-,जावेद साबरी

Spread the love

हरपाल हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी न होना भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता का परिचायक,जावेद साबरी

सहारनपुर।ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार जावेद
साबरी ने कहा कि बस चालक हरपाल सिंह प्रकरण में पुलिस द्वारा नामजद
आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किया जाना निंदनीय है।उन्होंने इस मामले में
नामजद सभी आरोपियों को अविलम्ब गिरफ्तार करने व पीड़ित परिवार को समुचित
सहायता राशि दिलाने की मांग की।ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य व
पूर्व जिलाध्यक्ष जावेद साबरी ने आज यहां एक बयान में कहा कि सबका साथ,सबका विकास व सबका विश्वास का झूठा नारा देकर सत्ता में आई।भाजपा सरकार के शासनकाल में दलितों व अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न चरमसीमा पर है।बस चालक हरपाल सिंह की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा अभी तक किसी भी नामजद आरोपी की गिरफ्तारी न किया जाना भाजपा शासन की कार्यशैली पर सवालिया
निशान लगा रहा है,जिससे भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता उजागर होती है।उन्होंने कहा कि मृतक हरपाल की विधवा पत्नी न्याय के लिए लगातार
उच्चाधिकारियों के चक्कर काट रही है,परंतु किसी भी स्तर पर कोई सुनवाई न
होना शासन-प्रशासन की दलित विरोधी मानसिकता को उजागर करता है। उन्होंने एससी/एसटी एक्ट 1989 के प्राविधानों के अनुरूप पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता राशि दिलाने की मांग करते हुए कहा कि यदि अविलम्ब नामजद आरोपियों
को गिरफ्तार नहीं किया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर पीड़ित
परिवार को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन का बिगुल बजाने को मजबूर होंगे।

About The Author