Tahelka news

www.tahelkanews.com

ग्राम अकबरपुर में जुल्फकार मुस्तफ़ा का तजकिरा ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर रहते है गम्भीर,,

रुड़की:- पूर्व प्रधान जुल्फकार मुस्तफ़ा का तजकिरा गांव में दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है  ग्राम प्रधान पद के प्रबल दावेदार प्रधान जुल्फकार मुस्तफ़ा के व्यवहार को लेकर गांव की जनता भी वाकिफ है ग्रामीण जनता का कहना है कि पूर्व प्रधान जुल्फकार का व्यवहार जनता को अपनी और आकर्षित करता है ग्रामीणों के सुख दुख में वह साथ खड़े रहते है और प्रतिदिन अपने आवास पर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका निपटारा करते हैं ग्रामीणों का कहना कि 2007 से 2012 तक प्रधान रहते हुए उन्होंने रात दिन एक कर गांव में करोड़ो रु के बड़े-बड़े विकास कार्य किए हैं  प्रधान पद के प्रबल दावेदार पूर्व प्रधान जुल्फकार मुस्तफ़ा गांव की समस्या की दूर करने के लिए रुड़की हरिद्वार कार्यालयो में दिखाई दिये जुल्फकार मुस्तफ़ा का कहना है कि मेरा मकसद सिर्फ गांव वालो की सेवा करना है जो भी विकास कार्य होंगे ग्रामीण जनता के मशवरा से ही किये जाएंगे उन्होंने कहा कि मुझे ग्रामीणों का भरपूर प्यार ओर दुआए मिल रही है जिसके पास इतनी दुआओ का भरपूर जखीरा हो उसकी जीत निश्चित है कहा की राशन कार्ड,आयुष्मान कार्ड,आधार कार्ड,श्रम कार्ड बेरोगरी कार्ड आदि को लेकर समय समय पर कैम्प लगाए जाएंगे कहा कि

गांव के अंदर  अंदर खेल का मैदान चिकित्सालय और शिक्षा के  बडे विद्यालय खोले जाएंगे ताकि मेरे प्यारे ग्रामीण भाई और बहनों को शिक्षा हासिल करने के लिए दूर न जाना पड़े किसी इमरजेंसी के लिए बाहर ना जाना पड़े और मेरे गांव के युवा भाई राष्ट्रीय स्तर के खेल के लिए अपने गांव में रहकर तैयारी कर सके उन्होंने  सभी गांव वालों से अपील की है  26तारीख को आईंस क्रीम वाले चुनाव निशान पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाएं

%d bloggers like this: