लियाक़त कुरैशी
नारसन-: त्रिस्तरीय चुनाव में जिला पंचायत की टिकोला सीट पर बसपा समर्थित अंशुल चौधरी का बोलबाला दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जनता का कहना है कि अंशुल चौधरी एक होनहार युवा नेता है और क्षेत्र की समस्या को बखुबी जानता है ये भी कहा की बसपा समर्थित अंशुल चौधरी के ताऊ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह ने लखनोता को तहसील का दर्जा दिलाया जो वर्तमान में होल्ड पर है आने वाली 26 तारीख को बसपा समर्थित अंशुल चौधरी के हक में अधिक मतदान होगा जब इस संबंध में अंशुल से बात की गई तो उन्होंने बताया जिस तरह क्षेत्र की जनता मुझे अपना आशीर्वाद और प्यार दे रही है में जिंदगी भर उनका प्यार भुला नहीं पाऊंगा उन्होंने कहा जिसके साथ जनता का इतना अत्यधिक प्यार हो और आशीर्वाद हो उसकी जीत निश्चित है जो भी विकास कार्य होंगे व क्षेत्र की जनता के विचार विमर्श से किए जाएंगे अंशु चौधरी ने कहा मेरे ताऊ चौधरी राजेंद्र सिंह व मेरी माता सरिता चौधरी ने जिला अध्यक्ष पद पर रहते हुए क्षेत्र में विकास कार्य कराये हैं जनता अच्छी तरह जानती हैं अधिक विकास कार्यों के लिए अगली बार भी चौधरी राजेन्द्र सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने की सोच रही है

More Stories
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी गठित
HRDA में सुशासन कैंप का आयोजन, 14 मानचित्र स्वीकृत – 19 निर्गत (कुल 33 मानचित्र) HRDA उपाध्यक्ष सोनिका मीना ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश..
झगड़ा कर रहा है दो व्यक्तियों को झबरेड़ा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश