
कई दशक पहले हुए थे क्षेत्र में विकास कार्य बड़ी उम्मीदों की आस लेकर सभी ग्राम वाशियो ने मनोज चौधरी को दीया भरपूर समर्थन:-
लियाक़तकुरेशी
नारसन:- ग्राम पंचायत बसवाखेड़ी में मनोज प्रधान चर्चा लगातार बढ़ती जा रही हैं लेकिन वर्षों से घर घर में अपनी आमद दे रहे प्रधान मनोज के नाम का बोलबाला लगातार बढ़ता जा रहा है उनकी जागरूकता तथा गांव में ठप पड़े विकास कार्यों को लेकर सभी समाज के लोगों ने भी प्रधान मनोज को भरपूर समर्थन दिया है तथा एकजुट होकर गांव मुखिया बनाने के ठानी है प्रधान पद के प्रबल दावेदार प्रधान मनोज गांव की पीड़ा को बखूबी जानते हैं… जब इस संबंध में उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा की विकास कार्यों बढ़ावा तथा जनसमस्याओं को दूर करने के लिए भागदौड़ करनी पड़ती है जागरूकता जरूरी है उन्होंने कहा जनता की आशीर्वाद से मेरी जीत निश्चित है और यह जीत गांव बसवाखेड़ी की जनता की जीत होगी,जनता की समस्या को दूर करने की जीत होगी कहा कि उन्होंने ये भी जानकारी दी की पूर्व प्रधान ने जो हल्के पुलके कार्य कराये वो कुछ दिन बाद ही जर्जर हो गए उसको दोबारा बनाने के लिये किसी प्रतिनिधि की हिम्मत नही पड़ी कहा प्रधान बनने के बाद गांव में नए नए आयाम देखने को मिलेंगे
More Stories
रोजा इफ्तार कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष,,निसंदेह रोजा इफ्तार करना एक बेहतरीन अमल ,,शादाब शम्स
शहर की प्रतिभाओं को नया आयाम देने के लिए नगर निगम रुड़की में 10 अप्रैल को निःशुल्क मॉडलिंग प्रतियोगिता शुरू
नाबालिग लड़की को झबरेड़ा पुलिस ने भटिंडा पंजाब से सकुशल किया बरामद..