कई दशक पहले हुए थे क्षेत्र में विकास कार्य बड़ी उम्मीदों की आस लेकर सभी ग्राम वाशियो ने मनोज चौधरी को दीया भरपूर समर्थन:-
लियाक़तकुरेशी
नारसन:- ग्राम पंचायत बसवाखेड़ी में मनोज प्रधान चर्चा लगातार बढ़ती जा रही हैं लेकिन वर्षों से घर घर में अपनी आमद दे रहे प्रधान मनोज के नाम का बोलबाला लगातार बढ़ता जा रहा है उनकी जागरूकता तथा गांव में ठप पड़े विकास कार्यों को लेकर सभी समाज के लोगों ने भी प्रधान मनोज को भरपूर समर्थन दिया है तथा एकजुट होकर गांव मुखिया बनाने के ठानी है प्रधान पद के प्रबल दावेदार प्रधान मनोज गांव की पीड़ा को बखूबी जानते हैं…
जब इस संबंध में उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा की विकास कार्यों बढ़ावा तथा जनसमस्याओं को दूर करने के लिए भागदौड़ करनी पड़ती है जागरूकता जरूरी है उन्होंने कहा जनता की आशीर्वाद से मेरी जीत निश्चित है और यह जीत गांव बसवाखेड़ी की जनता की जीत होगी,जनता की समस्या को दूर करने की जीत होगी कहा कि उन्होंने ये भी जानकारी दी की पूर्व प्रधान ने जो हल्के पुलके कार्य कराये वो कुछ दिन बाद ही जर्जर हो गए उसको दोबारा बनाने के लिये किसी प्रतिनिधि की हिम्मत नही पड़ी कहा प्रधान बनने के बाद गांव में नए नए आयाम देखने को मिलेंगे

More Stories
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी गठित
HRDA में सुशासन कैंप का आयोजन, 14 मानचित्र स्वीकृत – 19 निर्गत (कुल 33 मानचित्र) HRDA उपाध्यक्ष सोनिका मीना ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश..
झगड़ा कर रहा है दो व्यक्तियों को झबरेड़ा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश