Tahelka news

www.tahelkanews.com

सुभाष नगर में चल रही कथा में श्री कृष्ण के भजनों पर झूमे भक्त,मेयर ने की आरती

Spread the love

रुड़की।श्री राधे गोविंद नर नारायण सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में सुभाष नगर स्थित माहडी मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन कथा व्यास योगेश्वर विजय सुंदरियाल ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का व्याख्यान करते हुए कहा जो भी भगवान कृष्ण का गुणगान करता है वह कष्टों को पार एवं उसका जीवन सुखद और समृद्ध हो जाता है। कथा में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण सभी के मित्र हैं। हर समय हमें सच्चे मन से कृष्ण भगवान का गुणगान करना चाहिए।श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत भजनों से हुई।भक्तगण भजनों पर खूब झूमे।कथा के अंत में मुख्य अतिथि एवं भक्तजनों द्वारा आरती की गई।इस मौके पर समाजसेवी सचिन गुप्ता,पार्षद प्रतिनिधि विजय सिंह रावत,पंकज नंदा,पूजा नंदा,प्रेम सिंह रावत,पूर्व प्रधान कमला बम भोला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

सोलानी नदी शमशान घाट से अज्ञात अस्थियों को विसर्जन के लिए हरिद्वार ले जाया गया

 


रुड़की।सोलानी नदी शमशान घाट समिति द्वारा विगत वर्षों की भांति आज सत्रर के लगभग अज्ञात अस्थियों को विसर्जन के लिए हरिद्वार ले जाया गया,जिसे मेयर गौरव गोयल द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।मृतक आत्माओं की शांति हेतु मेयर गौरव गोयल ने पुष्पांजलि कर अस्थि कलश को गंगा में विसर्जन हेतु हरिद्वार के लिए रवाना किया।सोलानी नदी शमशान घाट समिति के अध्यक्ष शिवमंगल सिंह ने कहा कि एक वर्ष से यहां एकत्र हुई अज्ञात अस्थियों का सामूहिक रूप से हरिद्वार ले जाकर विसर्जन किया जाता है,ताकि मृतक आत्माओं को शांति मिले।इस अवसर पर पार्षद चंद्रप्रकाश बाटा, दीपक कुमार आदि अनेक प्रमुख लोग मौजूद रहे।

About The Author