भगवानपुर:-जिला पंचायत की सिकरोड़ा सीट पर जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी को प्रमाण पत्र देने में रिटर्निंग ऑफिसर देरी क्यों कर रहे हैं यह सोचने की बात है बताया जाता है कि सिकरोड़ा सीट पर जिला पंचायत प्रत्याशी दानिस्ता वसीम की जीत की घोषणा कर दी गई सूत्रों के अनुसार दोबारा गिनती की गई थी दोबारा गिनती करने के बाद भी दानिस्ता वसीम को विजय मिली कई घंटे बीत जाने के बाद भी रिटर्निंग ऑफिसर दानिस्ता वसीम को विजयी प्रमाण पत्र नहीं दे रहे हैं जब इस संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर केएस चौहान से संपर्क करना चाहा तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा लेकिन भगवानपुर ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (बीडियो) ने बताया ये सब जिले स्तर की बात में इसमें कुछ नही कह सकता लेकिन जीतने वाले प्रत्याशी को तुरंत विजय प्रमाण पत्र दे देना चाहिए।ये रिटर्निंग अफसर को अनिवार्य होता है। अब देखना यह है (आर ओ )अपनी ड्यूटी को अंजाम ईमानदारी के साथ देते है या नही।
More Stories
विशाल जनसभा में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता तथा पार्षद प्रत्याशियों के लिए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मांगे वोट
हर द्वार से मुझे मिल रहा आशीर्वाद.. किरण चौधरी
चुनाव संपन्न कराने के लिए झबरेड़ा पुलिस अलर्ट,मुखबिर की सूचना पर पकड़ी दारू