Tahelka news

www.tahelkanews.com

बसपा प्रेदश अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर लगाया नाइंसाफी का आरोप,, इंसाफ नही मिला तो दानिस्ता खातून करेगी….मीडिया के सामने रोते नजर आए बुजुर्ग मतदाता कहा इससे बेहतर देदो हमे मौत, नाइंसाफी से परेशान होकर कुछ ने कह-डाली धर्म परिवर्तन की बात

रुड़की:-बहुजन समाज पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष आदित्य बृजवा ने भाजपा सरकार तथा चुनाव आयोग के अधिकारियों पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए उन्होंने कहा भाजपा सरकार के कार्यकाल में मतगणना के बाद जीतने वाले बसपा समर्थित प्रत्याशियों को विजयी प्रमाण पत्र नहीं दिए यह चुनाव आयोग की तानाशाही है

 

वार्ड नंबर 16 सिकरोड़ा सीट से बसपा समर्थितप्रत्याशी दानिशता खातून ने कहा कि मतगणना के बाद कई सौ मतो मेरी जीत की घोषणा कर दी गई थी प्रेगनेंसी की हालत में कई घंटे बैठा कर रखा लेकिन बाद में अपनी तानाशाही के चलते चुनाव आयोग ने मुझे प्रमाण पत्र देने से मना कर दिया और रिकाउंटिंग के बाद पराजित कर दिया जिसे लेकर मुझे चुनाव आयोग की नियत में खोट नजर आ रहा है इंसाफ पाने

के लिए उच्च न्यायालय के द्वार जाकर अपनी पीड़ा को सुनाऊंगी जहां से मुझे भरपूर इंसाफ मिलेग  ग्राम नन्हेडा एकत्र होकर जिला पंचायत की किशनपुर सीट से बसपा प्रत्याशी आदेश की पत्नी के समर्थन में ग्रामीणों ने चुनाव आयोग मुर्दाबाद भाजपा सरकार मुर्दाबाद के जोरदार नारे लगाए इस मौके पर मतदाताओं ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि हम भाजपा सरकार के कार्यकाल में हम अत्यधिक दुखी है इससे बेहतर हमें हिंदू धर्म में नहीं रहना चाहिए और हम अन्य धर्म में परिवर्तन कर लेना चाहिए भाजपा सरकार की तानासाही व गलत नीतियों से परेशान होकर ग्राम में नन्हेड़ा में मीडिया के सामने समर्थक रोते हुए नजर आए उनकी आंखों से निकलते आंसूओ से  अत्यधिक दुःख झलक रहा था  समर्थकों ने कहा कि भाजपा सरकार हमारे साथ अन्याय कर रही है यह सरासर गलत है इससे बेहतर तो हमें मौत दे देनी चाहिए

%d bloggers like this: