भगवानपुर से ब्लॉक प्रमुख करुणा कर्णवाल,ज्येष्ठ उप प्रमुख आयुषी राकेश,कनिष्ठ उप प्रमुख प्रमोद कुमार (टीटू) का नाम आगे
भगवानपुर:- भगवानपुर से ब्लॉक प्रमुख को लेकर राजनीति चर्चा तेजी पकड़ती जा रही हैं जहाँ पर पूर्व झबरेडा से पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल की पुत्री करुणा कर्णवाल का नाम ब्लॉक प्रमुख के लिए सबसे आगे है तो वही पर भगवानपुर से तीसरी बार विधायक बनी ममता राकेश की बेटी आयुषी राकेश ज्येष्ठ उप प्रमुख,का बनना तय माना जा रहा है सूत्रों की माने तो

कुंजा बहादुरपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद कुमार (टीटू) कनिष्ठ उप परमुख बनाए जाने की संभावना है ज्ञात हो कि भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश की पुत्री आयुषी राकेश व पुत्र अभिषेक राकेश ने कुछ दिन पहले भाजपा पार्टी की सदस्यता ली है, बताया जाता है की झबरेडा से पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल भाजपा के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता है जिन्होंने झबरेडा विधान सभा के हर एक लिंक मार्ग को पक्का कर दिया है ब्लॉक भगवानपुर की जनता भी चाहती है की ऐसा ही विकास हो इसलिए प्रमुख चुनने जा रही है पूर्व विधायक देशराज के कैम्प कार्यालय खानपुर भगवानपुर में मुबारका देने वाले अतिथियों का हज्जुम लगा हुआ है

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन