Tahelka news

www.tahelkanews.com

भागवत कथा के श्रवण से मिलती है मुक्ति,होता जीवन सफल:आचार्य महामाया

Spread the love

 

 

 

न्यूज1express

रुड़की:-टिहरी गढ़वाल।ग्राम बमराडी,टिहरी गढ़वाल में चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन कथा व्यास आचार्य महामाया प्रसाद शास्त्री ने कहा कि जो भागवत कथा का श्रवण करता है,उसके पापों का समूल नाश हो जाता है तथा उसका जीवन सफल हो जाता है।उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की महिमा को समझाते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण की लीलाएं अलग-अलग थीं,जब भी भक्तों पर कोई भी आपदा आती तो भगवान श्री कृष्ण उनका तारण करने अवश्य आते हैं।श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में ग्राम बमराडी में सुंदर झांकियां भी निकाली गई।इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

About The Author