Tahelka news

www.tahelkanews.com

समर्पण संस्था ने चलाया गंगा सफाई अभियान– मेयर गौरव गोयल व सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी ने भी किया योगदान

रुड़की। नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था समर्पण संस्था के सहयोग से सिविल लाइन कोतवाल प्रभारी व उनकी टीम,मेयर गौरव गोयल व नगर निगम टीम के साथ गंगनहर में साफ-सफाई अभियान चलाया।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि हम सभी का प्रथम कर्तव्य है कि साफ-सफाई के प्रति हमें सतर्क और सजग रहना चाहिए।हमारी सबसे पहला प्रयास अपने आसपास की साफ-सफाई करने के साथ ही दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करना है।समर्पण संस्था अध्यक्ष नरेश यादव ने भी सफाई के प्रति सजग रहने की बात कही।उन्होंने कहा कि समय-समय पर संस्था के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जनहित के कार्य करने के लिए हमेशा आगे रहते हैं और इसी तरह आगे रहते रहेंगे।समर्पण संस्था के लोगों द्वारा गंग नहर में उतर स्वच्छ अभियान चलता देख सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान भी पीछे नहीं रहे।उन्होंने भी पुलिस कर्मियों के साथ गंग नहर में उतरकर समर्पण संस्था के साथ हाथ से हाथ मिला कर साफ सफाई अभियान में अपना योगदान दिया।सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि समर्पण संस्था सक्रिय और जनहित के तेजी से कार्य करने वाली शहर की जानी-मानी संस्था है।उन्होंने कहा कि इसी तरह अन्य संस्थाओं को भी आगे आकर जनहित के कार्यों के लिए कार्यकर्ता रहना चाहिए।इस अवसर पर कांग्रेसी नेता विकास त्यागी ने भी समर्पण संस्था के पदाधिकारियों के साथ मिलकर सफाई अभियान में अपना हाथ बढ़ाया।उन्होंने कहा कि राजनीति से हटकर हम सभी को एक साथ मिलकर इस तरह के जनहित के कार्य करने के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए।इस मौके पर सफाई अभियान मेें समर्पण संस्था के सदस्यों के साथ नगर निगम के सफाई कर्मी मौजूद रहे।इस अवसर पर सफाई निरीक्षक मनसा नेगी,महामंत्री प्रदीप गोयल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव सैनी,सरवन कुमार सैनी,अरुण कोहली,संदीप गोयल,अंकुर त्यागी,विकास त्यागी,सन्नी अरोड़ा,मुकेश धीमान,अमित वर्मा,प्रेमा,अनूप बंसल,सचिन पंडित,नवीन त्यागी,दीक्षा त्यागी, इमरान देशभक्त व सफाई नायक राकेश कुमार आदि ने प्रमुख रूप से स्वस्थ अभियान में भाग लिया।

 

निगम सभागार में मेयर गौरव गोयल ने सभी सफाई कर्मियों को दिवाली गिफ्ट भेंट कर दी शुभकामनाएं

 

रुड़की।नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मेयर गौरव गोयल द्वारा निगम के सभी सफाई नायकों व सफाई कर्मियों के प्रोत्साहन हेतु दीपावली गिफ्ट प्रदान किया गया।सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि दीपावली का पर्व जहां खुशियों का पर्व है,वहीं इन पर्वों पर सफाई कर्मियों द्वारा अपनी कड़ी मेहनत से नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के लिए जिस कार्य को अंजाम देते हैं,उसके लिए इन सफाई कर्मियों का सम्मान किया जाना भी हमारा कर्तव्य है।इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.विक्रांत सिरोही,मोहन सिंह,मोहम्मद कय्यूम,सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार,अमित कुमार, मनसा नेगी,सचिन चौधरी,सफाई नायक घनश्याम बिरला,विजय बिरला,संजीव,कमल,आकाश बिरला,राकेश लेहरा, सुशील कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

%d bloggers like this: