ग्रामीणों से क्यो छुपा रहे है प्रधान पति ग्राम प्रधान की अश्लियत फ्लैक्सि बोर्ड पर महिला प्रधान का फोटो तो क्या नाम तक नही दर्शाया––
नारसन/झबरेडा:-महिला शसक्तीकरण को लेकर सरकार कितनी गंभीर बनी हुई है इसी को लेकर ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य,ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य तक महिलाओ के लिये रिजर्व कर दिए ताकि महिला जागरूक हो और जनता के फैंसले खुद ले सके जनता की भलाई के लिये विकाश को लेकर बढ़ चढ़कर आगे आये लेकिन सरकार की सोच को दबाने लिये ग्राम प्रधान पति महिलाओ की शक्ति की दबा रहे है ग्राम कोतवाल आलमपुर में अनुसूचित जाति की (महिला) ग्राम प्रधान के लिए रिजर्व की गई है ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम सभा की पहली बैठक में ग्राम प्रधान(महिला नही पहुंची )उनकी स्थान पर प्रधान पति ने ग्राम सभा की पहली बैठक में हिस्सा लिया जो नियमानुसार गलत है ग्रामीणों का कहना है की हम ग्राम कोटवाल की ग्राम प्रधान को नही पहचानते। उन्होंने कहा कि है ग्राम प्रधान पति ने अपने नाम का बोर्ड के लगाकर ग्रामीणों को गुमराह का रहा है।ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पंचायती राज विभाग में शिकायत कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। ग्रामीणों ने यह भी बताया की जितने ग्राम पंचायत सदस्य उन्हें ग्राम प्रधान के साथ गोपनीयता सत्य की शपथ नहीं दिलाई गई बाद में प्रमाण पत्र देकर ग्राम पंचायत सदस्यों के कोरम की खानापूर्ति कर दी गई जबकि ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सदस्यों की शपथ एक बार होना अनिवार्य है जिसके बाद ग्राम पंचायत बोर्ड विकास को लेकर अपने कार्य कर सकें
More Stories
10 नवंबर को इनर व्हील क्लब रुड़की के सौजन्य से भार्गव नरसिंह होम में लगेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर,
आरोपी बैंक मैनेजर को झबरेड़ा पुलिस ने देहरादून से किया गिरफ्तार, बैंक मैनेजर ने किसानों के साथ रचा था षड्यंत्र
किसानों के साथ षड्यंत्र में शामिल 02 अधिकारियों को पुलिस ने दबोचा, बैंक मैनेजर सहित 3आरोपियों की तलाश जारी..