Tahelka news

www.tahelkanews.com

कही बढ़ न जाय डेंगू पीड़ितों की संख्या:-ग्राम प्रधान ने लगाया चिकित्सा अधिकारी को फोन

Spread the love

कही बढ़ न जाय डेंगू पीड़ितों की संख्या:-ग्राम प्रधान ने लगाया चिकित्सा अधिकारी को फोन

भगवानपुर/झबरेडा:-यू तो कही न कही बढ़ते वायरल, डेंगू,टाइफाइड,बुखार के प्रकोप की प्रतिदिन आवाज सुनने को मिल रही है लेकिन भगवानपुर के ग्राम मानकपुर आदमपुर में पिछले दिनों चिकित्सको द्वारा की गई जांच के अनुसार करीब 25 डेंगू पीड़ित मरीजों की जांच रिपोर्ट आई थी ग्रामीणों का कहना है कि चिकित्सको द्वारा आनन फानन में जांच की गई जिसमें 25 मरीजो की डेंगू बुखार की पुष्टि हुई थी ग्रामीणों का कहना है आज तक दोबारा गाँव मे जांच टीम नही आई जब इस मामले में ग्राम प्रधान कुलवीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कि डेंगू वायरल को लेकर सतर्क है चिकित्सको से लगातार संपर्क बनाए हुए लेकिन अभी तक गांव में दोबारा जांच टीम नही आई डर लग रहा है कि डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़ न जाए उन्होंने बताया कि भगवानपुर चिकित्सा अधिकारी विक्रांत सिरोही दोबारा जांच करने की बात कह रहे है

About The Author