Tahelka news

www.tahelkanews.com

बड़ी धूमधाम से मनाया गया गोपाष्टमी महोत्सव ,गोवर्धन भगवान की हुई पूजा….

Spread the love

न्यूज1 express

रुड़की।गोपाष्टमी महोत्सव पर गौशाला सभा,चावमंडी में भगवान गोवर्धन की पूजा अर्चना विधि-विधान से की गई।हवन और पूजन के साथ भगवान गोवर्धन व गाय-बछड़ों का पूजन गौशाला सभा ने किया।पूजन के बाद भगवान गोवर्धन को 56 व्यंजनों का भोग लगाया गया।गौशाला सभा पिछले बारह वर्षों से गोपाष्टमी उत्सव बड़ी धूमधाम से मना रही है।गोपाष्टमी की पूर्व संध्या पर लगभग चार सौ बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।गौशाला में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में दस सर्वश्रेष्ठ चित्रों को सम्मानित किया गया।मेयर गौरव गोयल ने गोपाष्टमी पर गोवर्धन की पूजा की तथा आरती में भाग लिया।इस अवसर पर हरिमोहन कपूर,विरेंद्र कुमार गर्ग,डॉ.राजकुमार उपाध्याय,प्रमोद गोयल,प्रवीण सब्बरवाल,प्रवीण संधू,भारत भूषण गुप्ता,अरविंद गौतम,अनिल गोयल,पंकज जिंदल,इंदर बधान,राजीव जिंदल,अमित गोयल,आशीष गुप्ता,ध्रुव गुप्ता,एसके गुप्ता,मनोज गोयल,मनोज अग्रवाल,पवन सचदेवा,प्रदीप पारूथी, सत्येंद्र गोयल,अमित गोयल, अजय गुप्ता,सुरेशानंद,बृज मोहन सैनी,रामगोपाल, कुनाल सचदेवा,राहुल,विनय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

About The Author