रुड़की।उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति की ओर से उत्तराखंड प्रदेश के राज्यपाल द्वारा पुलिस पदक से सम्मानित पुलिस पदक से सम्मानित रुड़की के सीपीयू हेड कांस्टेबल मनोज शर्मा को एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।इस अवसर पर नगर के गणमान्य व्यक्तियों तथा समिति के पदाधिकारियों ने अन्य पुलिस कर्मियों का भी सम्मान किया गया,जो कांवड़ सेवा तथा डूबतों को बचाने के लिए अपनी जान पर खेलकर अपनी सेवाएं दी हैं।उत्तराखंड के सम्मान समिति के संरक्षक व समाजसेवी सचिन गुप्ता,ईश्वर लाल शास्त्री व कोतवाली सिविल लाइन एसएसआई प्रदीप तोमर ने कहा कि यह हमारे रुड़की नगर के लिए गौरव की बात है कि यहां पर तैनात मनोज शर्मा व जहांगीर अली को राज्यपाल द्वारा सम्मान पदक देकर पुरस्कृत किया गया,जो सबके लिए गर्व की बात है,जिससे पुलिस विभाग का मनोबल बढ़ा है तथा अन्य पुलिसकर्मियों को इससे प्रेरणा मिलेगी।इस मौके पर मनोज शर्मा को नागरिक सम्मान समिति के प्रचार सचिव व कार्यक्रम संयोजक अरविंद कश्यप,सलमान फरीदी व ध्रुव गुप्ता ने शाल,पुष्प गुच्छ तथा सम्मान पत्र देकर पुरस्कृत किया।इसके अलावा अन्य पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया,जिनमें इंस्पेक्टर सुकरम,इं.मुकेश कुमार,इं. विशंभर सिंह,कांस्टेबल कृपाराम,रजत कुमार,दयाल सिंह आदि को भी उनकी सेवाओं के लिए नागरिक सम्मान समिति की तरफ से सम्मानित किया गया।अंतर्राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी तथा समिति की उपाध्यक्ष रश्मि चौधरी एवं पियूष ठाकुर ने कहा कि यह रुड़की के लिए ऐतिहासिक पल है कि आज हम अपने इन राष्ट्र सेवकों का सम्मान कर रहे हैं। कार्यक्रम में लवी त्यागी, आसिफ नजर,राहुल त्यागी,पंकज सोनकर,प्रणय प्रताप सिंह राणा,सोनू केबल वाले,राजू शास्त्री,नफीसुल हसन,इमरान देशभक्त, शाहिद शाह,अर्जुन गुप्ता, अरशद रजा आदि ने भी पुरस्कृत किए गए पुलिस कर्मियों को बधाई दी।
रूडकी।मेयर गौरव गोयल ने रूडकी के नागरिकों की सुविधा हेतु निगम क्षेत्र के अंतर्गत गृहकर जमा कराने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर से बढ़ा कर तीस नवम्बर तक कर दी है।मेयर गौरव गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर वासियों ने उनसे गृहकर जमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ाये जाने की मांग की थी,जिसके परिणामस्वरूप तीस नवम्बर तक सभी नगरवासियों गृहकर जमा कराने की छूट दी गयी है।
More Stories
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण से मिले कांग्रेस के वरिष्ट नेता.. अहम मुद्दो पर की चर्चा,
हूटर बजाने वाली वीआईपी कार को पुलिस ने लिया कब्जे में… की कानूनी कार्यवाही
रुड़की में होने जा रहे हैं कांग्रेस महासम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं ने किया मंथन