
संदिग्ध को रोका तो निकला तमंचा,बिना सत्यापन के ठहराया तो होगी कार्यवाही:- थाना अध्यक्ष
झबरेडा:-झबरेडा पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका जांच पड़ताल में उसके पास एक तमंचा बरामद हुआ
जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष झबरेडा संजीव थपलियाल ने बताया की समय समय पर क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया जाता है बीते रोज कोटवाल पुलिया पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका तो उसके पास से एक 12बोर का अवैध तमंचा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ पूछताछ में संदिग्ध ने अपना नाम हरमीत सिंह निवासी झबरेडा बताया थाना अध्यक्ष झबरेड़ा संजीव थपलियाल ने यह भी बताया कि क्षेत्र में गुड़ बनाने वाली चरखी में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की जांच की बिना सत्यापन के रहने वाले बाहरी व्यक्तियों केखिलाफ कानूनी कार्रवाई की गयी उन्होंने बताया क्षेत्र के अंदर जो भी बाहरी व्यक्ति बिना सत्यापन के पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी तथा जो भी गन्ना चरखी वाले प्रदूषण फैलाते दिखाइ दीये तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी..
More Stories
शादी को हुए थे सिर्फ 4 महीने युवक ने खाया जहर=मौत, घर में मातम
गौकशी में वांछित युवक को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार..तमंचा बरामद
खौफ..महापंचायत को देखते हुए पुलिस का था सख्त पहरा खनन ठेकेदारों ने कर दिए थे पहिए जाम