Tahelka news

www.tahelkanews.com

पुलिस ने तीन अभियुक्तों को हरिद्वार सरहद से किया बाहर, एक महीना तक नही घुस पाएंगे सिमा के अंदर…

Spread the love

 

भगवानपुर:-पेशेवर अपराधियो पर कठोर कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह के निर्देशानुसार भगवानपुर पुलिस ने आदतन समाज की फिजा खराब करने वाले अभियुक्तों को  एक माह के लिए जिला बदर किया है भगवानपुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अबरार,आबाद, निवासी सिकंदरपुर,संजू निवासी सिकरोड़ा के खिलाफ गुंडा अधिनियम के तहत कार्यवाही कि गयी। बताया कि उक्त  अभियुक्त गौकशी व स्मेक जैसे गैर कानूनी कार्य व समाज की फ़िजा लगातार खराब करते आ रहे है। उन्होंने बताया कि तीनों अभियुक्तों को एक माह के लिए जनपद की सीमाओ से बाहर रहने के लिए कहा गया है। बताया कि तीनो अभियुक्तों को जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति से मंडावर, काली नदी सिमा पर सहारनपुर भेजने की कार्यवाही की गयी।

About The Author