भगवानपुर:-पेशेवर अपराधियो पर कठोर कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह के निर्देशानुसार भगवानपुर पुलिस ने आदतन समाज की फिजा खराब करने वाले अभियुक्तों को एक माह के लिए जिला बदर किया है भगवानपुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अबरार,आबाद, निवासी सिकंदरपुर,संजू निवासी सिकरोड़ा के खिलाफ गुंडा अधिनियम के तहत कार्यवाही कि गयी। बताया कि उक्त अभियुक्त गौकशी व स्मेक जैसे गैर कानूनी कार्य व समाज की फ़िजा लगातार खराब करते आ रहे है। उन्होंने बताया कि तीनों अभियुक्तों को एक माह के लिए जनपद की सीमाओ से बाहर रहने के लिए कहा गया है। बताया कि तीनो अभियुक्तों को जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति से मंडावर, काली नदी सिमा पर सहारनपुर भेजने की कार्यवाही की गयी।

More Stories
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी गठित
HRDA में सुशासन कैंप का आयोजन, 14 मानचित्र स्वीकृत – 19 निर्गत (कुल 33 मानचित्र) HRDA उपाध्यक्ष सोनिका मीना ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश..
झगड़ा कर रहा है दो व्यक्तियों को झबरेड़ा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश