भगवानपुर:-पेशेवर अपराधियो पर कठोर कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह के निर्देशानुसार भगवानपुर पुलिस ने आदतन समाज की फिजा खराब करने वाले अभियुक्तों को एक माह के लिए जिला बदर किया है भगवानपुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अबरार,आबाद, निवासी सिकंदरपुर,संजू निवासी सिकरोड़ा के खिलाफ गुंडा अधिनियम के तहत कार्यवाही कि गयी। बताया कि उक्त अभियुक्त गौकशी व स्मेक जैसे गैर कानूनी कार्य व समाज की फ़िजा लगातार खराब करते आ रहे है। उन्होंने बताया कि तीनों अभियुक्तों को एक माह के लिए जनपद की सीमाओ से बाहर रहने के लिए कहा गया है। बताया कि तीनो अभियुक्तों को जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति से मंडावर, काली नदी सिमा पर सहारनपुर भेजने की कार्यवाही की गयी।

More Stories
उत्तराखंड के दो विधायक विनोद चमोली और किशोर उपाध्याय को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आशीष सैनी ने दी मिडिया और जनता के बीच बहस करने की खुली चुनौती,,
लोहारा बिरादरी के सैकड़ों लोगों ने की बैठक .बिरादरी के लोगों ने जो जिम्मेदारी दी हे मैं उसे बखूबी निभाऊंगा,,एड.मुबाशिर
नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे ब्राह्मण समाज के व्यक्ति.. नगर पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी का किया स्वागत..