Tahelka news

www.tahelkanews.com

रात्रि गस्त के दौरान चैकिंग की तो युवक के पास मिली अवैध शराब से भरी केन :-गिरफ्तार

Spread the love

 

न्यूज1express

झबरेडा:-बीती रात्रि झबरेडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। झबरेड़ा थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार अपनी टीम कांस्टेबल देवेंद्र, सुंदर, कुंवर के साथ रात्रि में गश्त कर रहे थे उन्होंने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार युवक को रोका तो उसके कब्जे से करीब 15 लीटर शराब से भरी हुई केन बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह शराब को बेचने जा रहा था युवक ने अपना नाम राहुल निवासी बसवा खेड़ी थाना मंगलौर बताया पुलिस ने उक्त आरोपी को चिकित्सा परीक्षण के बाद न्यायालय में पेश कर दिया।

दूसरी ओर भगवानपुर पुलिस ने झगड़ा कर रहे – ज्ञान चन्द पुत्र कान्हा नि0 ग्राम ज्योतिगढ मानूबास
2- सतकुमार पुत्र ज्ञानचन्द नि0 ज्योतिगढ मानूबास
3- लाखन कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार, विनय कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार नि0 ग्राम ज्योतिगढ मानूबास का धारा 151 में चालान किया है
चश्मे की दुकान के गले से चोरी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15 सो रुपए की नगदी भी बरामद की है

 

About The Author