न्यूज11express
झरेडा:-झबरेड़ा पुलिस ने जिला बदर गुंडे को हरिद्वार सरहद से तड़ीपार किया है और चेतावनी दी है कि यदि 1महीने से पहले जिले की सरहद झांकी तो और सख्त कार्रवाई की जाएगी झबरेडा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जो पेशेवर अपराधी समाज की फिजा को खराब कर रहे हैं उनको जनपद की सरहद से तड़ीपार किया जाए। बताया कि विनोद निवासी मौलना थाना झबरेड़ा के हक में गुंडा अधिनियम के तहत जिला बदर करने की पत्रावली प्रेषित की गई थी जिला मजिस्ट्रेट द्वारा उक्त अभियुक्त को गुंडा अधिनियम के तहत 1 माह के लिए जिले के सरहद से बाहर रहने के के लिए निर्देश दिए गए झबरेड़ा पुलिस ने उक्त युवक को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला बदर की कार्रवाई की।
ड्रग्स फ्री मिशन 2025
थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने अकबरपुर में लगाई चौपाल झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने ग्राम अकबरपुर के अंदर चौपाल लगाकर ग्रामीणों से राय
More Stories
हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार,दूसरे की तलाश जारी,एक पहले ही जा चुका जेल..
झबरेडा के वार्ड नंबर 8 से सभासद के भावी प्रत्यासी इंद्रेश कश्यप की तैयारी जोरों पर..
घर पर फायरिंग करने वाले वांछित को पुलिस ने जिला कारागार के पास से किया गिरफ्तार