लियाक़त कुरैशी देहरादून
बद्रीनाथ विधायक राजेन्द्र भंडारी ने उठाया भोटिया जनजाति के लोगों को भूमिधरी का अधिकार देने की मांग
सरकार भोटिया जनजाति को दे भूमिधरी का अधिकार
समयसीमा तय करे सरकार
संसदीय कार्यमंत्री ने कहा शीतकालीन प्रवास में रह रहे भोटिया जनजाति को भूमिधरी का अधिकार देने पर जल्द निर्णय लिया जाएगा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली के लिए हुए रवाना,
काबीना मन्त्री गणेश जोशी भी मुख्यमंत्री के साथ दिल्ली केलिए हुए रवाना,
दिल्ली में एमसीडी चुनाव में करेंगे चुनाव प्रचार,
कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा पंतनगर विश्वविद्यालय में कार्यरत मजदूरों को मिले 500 रुपये प्रतिदिन वेतन
संसदीय कार्यमंत्री ने कहा विश्वविद्यालय स्वायत संस्था है, वह मजदूरी का निर्धारण श्रम विभाग के अनुरूप कर
कांग्रेस विधायक फुरकान अहमद ने उठाया अपने विधानसभा क्षेत्र में निर्माण कार्यों में अनियमितता का मुद्दा
संसदीय कार्यमंत्री ने कहा निर्माण कार्यों का होगा परीक्षण,
परीक्षण में दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई
नियम 58 में उठा UKSSSC बेरोजगारी व भर्ती घोटाले का मुद्दा
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने उठाया मुद्दा
सरकार की मंशा पर खड़े किए सवाल
एक-एक कर छूट रहे हैं भर्ती घोटाले के गुनहगार
वकीलों की लंबी फ़ौज लगी है गुनहगारों को छुड़ाने में
यशपाल आर्य बोले अगर सरकार ईमानदार होती तो सीबीआई जांच करवाती
लचर पैरवी की वजह से आरोपी बाहर आ गए उनकी जमानत हो गयी
नकल सिंडिकेट का रिश्ता सरकार के ऊंचे पहुंच वाले लोग के साथ : यशपाल आर्य
राज्य के इतिहास में ये भर्ती घोटाला सबसे बड़ा भर्ती घोटाला है
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य बोले कोचिंग संस्थान से जुड़े लोगों की सांठ-गांठ
नकलची राज्य में इंजीनियर अधिकारी बन गए हैं।
राज्य में फर्जी प्रमाणपत्रों से कई लोगों को नोकरियों मिली हैं।
राज्य लोकसेवा आयोग, अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की शुरू से रही है भूमिका संदिग्ध
CBI जांच से क्यों पीछे हट रही है सरकार
आत्महत्या करने को मजबूर होनहार युवा
हाकिम सिंह एक मोहरा मात्र
एस राजू के अचानक इस्तीफे से उठे सवाल
प्रीतम सिंह ने कहा भर्तियों में हुए भ्रष्टाचार की हो CBI जांच
भर्ती घोटाले के गुनहगारों को मिले सजा
प्रीतम बोले घोटाले में लिप्त सफेदपोश कौन हैं..?
जनता हमें भी संदेह की नज़र से देख रही है।
अंकिता भंडारी के मामले में भी सरकार चुप है।
सरकार पाक साफ है तो CBI की जांच हो
More Stories
भारतीय संविधान में हिंदी को मातृभाषा का दर्जा दिलाने वाले उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री की मनाई गई जयंती.
कृभको द्वारा किया गया किसान सभा कार्यक्रम का आयोजन
धामी सरकार गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹700 कुंतल तत्काल घोषित करें.. भगत सिंह वर्मा