Tahelka news

www.tahelkanews.com

कांग्रेस विधायक फुरकान अहमद ने उठाया अपने विधानसभा क्षेत्र में… नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार की मंशा पर खड़े किए सवाल

Spread the love

लियाक़त कुरैशी देहरादून

बद्रीनाथ विधायक राजेन्द्र भंडारी ने उठाया भोटिया जनजाति के लोगों को भूमिधरी का अधिकार देने की मांग

सरकार भोटिया जनजाति को दे भूमिधरी का अधिकार

समयसीमा तय करे सरकार

संसदीय कार्यमंत्री ने कहा शीतकालीन प्रवास में रह रहे भोटिया जनजाति को भूमिधरी का अधिकार देने पर जल्द निर्णय लिया जाएगा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली के लिए हुए रवाना,

काबीना मन्त्री गणेश जोशी भी मुख्यमंत्री के साथ दिल्ली केलिए हुए रवाना,

दिल्ली में एमसीडी चुनाव में करेंगे चुनाव प्रचार,

कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा पंतनगर विश्वविद्यालय में कार्यरत मजदूरों को मिले 500 रुपये प्रतिदिन वेतन

संसदीय कार्यमंत्री ने कहा विश्वविद्यालय स्वायत संस्था है, वह मजदूरी का निर्धारण श्रम विभाग के अनुरूप कर

कांग्रेस विधायक फुरकान अहमद ने उठाया अपने विधानसभा क्षेत्र में निर्माण कार्यों में अनियमितता का मुद्दा

संसदीय कार्यमंत्री ने कहा निर्माण कार्यों का होगा परीक्षण,

परीक्षण में दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई

नियम 58 में उठा UKSSSC बेरोजगारी व भर्ती घोटाले का मुद्दा

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने उठाया मुद्दा

सरकार की मंशा पर खड़े किए सवाल

एक-एक कर छूट रहे हैं भर्ती घोटाले के गुनहगार

वकीलों की लंबी फ़ौज लगी है गुनहगारों को छुड़ाने में

यशपाल आर्य बोले अगर सरकार ईमानदार होती तो सीबीआई जांच करवाती

लचर पैरवी की वजह से आरोपी बाहर आ गए उनकी जमानत हो गयी

नकल सिंडिकेट का रिश्ता सरकार के ऊंचे पहुंच वाले लोग के साथ : यशपाल आर्य

राज्य के इतिहास में ये भर्ती घोटाला सबसे बड़ा भर्ती घोटाला है

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य बोले कोचिंग संस्थान से जुड़े लोगों की सांठ-गांठ

नकलची राज्य में इंजीनियर अधिकारी बन गए हैं।

राज्य में फर्जी प्रमाणपत्रों से कई लोगों को नोकरियों मिली हैं।

राज्य लोकसेवा आयोग, अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की शुरू से रही है भूमिका संदिग्ध

CBI जांच से क्यों पीछे हट रही है सरकार

आत्महत्या करने को मजबूर होनहार युवा

हाकिम सिंह एक मोहरा मात्र

एस राजू के अचानक इस्तीफे से उठे सवाल

प्रीतम सिंह ने कहा भर्तियों में हुए भ्रष्टाचार की हो CBI जांच

भर्ती घोटाले के गुनहगारों को मिले सजा

प्रीतम बोले घोटाले में लिप्त सफेदपोश कौन हैं..?

जनता हमें भी संदेह की नज़र से देख रही है।

अंकिता भंडारी के मामले में भी सरकार चुप है।

सरकार पाक साफ है तो CBI की जांच हो

About The Author