पुनः भौतिक सत्यापन कर बाइक चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार दो मोटरसाइकिल बरामद
झबरेड़ा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो मोटरसाइकिल बरामद की है तथा लिखा पढ़कर न्यायालय में पेश कर दिया थानाध्यक्ष झबरेड़ा संजीव थपलियाल ने बताया कि बीते दिनों वादी नीरज राणा निवासी भलस्वा गाज ने तहरीर दी की अज्ञात चोर उसकी मोटरसाइकिल चुरा ले गए हैं पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर बाइक चोर की छानबीन शुरू कर दी बताया कि पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सुरागरसी पतारसी की तथा पूर्व में भी वाहन चोर से संबंधित आरोपी का पुनः भौतिक सत्यापन कर अनमोल निवासी खजूरी को चोरी की दो मोटरसाइकिल यूके 17A 2066 व up11AH 2208 के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। पुलिस टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर संजय पूनिया कांस्टेबल मोहित खंतवाल कांस्टेबल रणवीर चौहान शामिल रहे
More Stories
मजदूरों की बुलंद आवाज जिनका नाम है डॉक्टर बीआर अंबेडकर साहब काम के 14 घंटे से घटाकर कराए 8घंटे,,अमित तलवार
स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की मदद करने वाले हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर को पानीपत डिपो के जीएम ने किया सम्मानित .
ट्रेन से ढूंढ निकाला पुलिस ने लाखों की नगदी का भरा हुआ बैग 139 पर मिली थी सूचना,