
हरिद्वार/ जीआरपी हरिद्वार थाना अध्यक्ष अनुज सिंह ने अपनी टीम के साथ बाड़मेर एक्सप्रेस के रुकते ही सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें ट्रेन के एक डब्बे से करीब ₹3लाख से भरा बैग ट्रेन के डब्बे से बरामद किया थाना अध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया की ट्रेन संख्या 14888 बाड़मेर एक्सप्रेस के अंदर यात्रा कर रहे एक व्यक्ति ने रेलवे इंक्वायरी 139 पर सूचना दी कि मेरा बैग बाड़मेर ट्रेन के किसी जनरल कोच मैं, ट्रेन चेंज करने के कारण छूट गया है और मैं, सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर उतर गया हूं,उक्त सूचना पर जीआरपी हरिद्वार व आरपीएफ हरिद्वार की संयुक्त टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बाड़मेर ट्रेन के रेलवे स्टेशन हरिद्वार पहुंचते ही ट्रेन में सघन चेकिंग अभियान चलाकर ट्रेन से एक बैग बरामद किया जिसमें *298000* रुपए व दीपक पुत्र कृष्ण पाल निवासी जलालपुर थाना शामली उत्तर प्रदेश नाम से एक आईडी कार्ड बरामद हुआ, उस व्यक्ति से संपर्क कर उसको थाना जीआरपी हरिद्वार पर बुलाएगा तो पूछताछ करने पर उस व्यक्ति द्वारा अपना नाम दीपक पुत्र कृष्णपाल निवासी जलालपुर थाना शामली उत्तर प्रदेश बताया गया व बताया कि मैं किसान हू मेरा गुड का कार्य है,आज मैं अपना गुड बेचकर रुपए लेकर वापस घर जा रहा था, तो ट्रेन बदलते समय जल्दी के कारण मेरा बैग बाड़मेर ट्रेन में छूट गया इसकी सूचना मेरे द्वारा रेलवे इंक्वायरी को दी गई, यात्री ने रुपयों से भरा बैग लेकर खुशी से झूम उठा यात्री ने पुलिस की मेहनत व इमानदारी देखकर जीआरपी थाना अधक्ष तथा उसकी की टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की
पुलिस टीम* :-
1- उ0नि0 अनुज सिंह- थानाध्यक्ष जीआरपी हरिद्वार
2- हे0का0अतुल चौहान- थाना जीआरपी हरिद्वार 3-हे0का0 पृथ्वी नेगी-थाना जीआरपी हरिद्वार
4-का0 78 जोगिंदर- थाना जीआरपी हरिद्वार 5-एएसआई कमलेश प्रसाद- आरपीएफ हरिद्वार
6-हेड का0 रूपचंद वेद- आरपीएफ हरिद्वार
7-का0 ओम प्रकाश- आरपीएफ हरिद्वार
More Stories
काश थोड़ा इंतजार कर लेता तो बच सकती थी गार्ड की जान.. बंद फाटक के दौरान रेलवे लाइन पार करते समय हुआ हादसा..
रुड़की बस अड्डा शहर से बाहर शिफ्ट करने को लेकर जनता में आक्रोष, जाऊंगा हाइकोर्ट के द्वार .. प्रणव
विधायक प्रदीप बत्रा ने भाजपा जिला कार्यालय पर संगठन की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की