Tahelka news

www.tahelkanews.com

मजदूरों की बुलंद आवाज जिनका नाम है डॉक्टर बीआर अंबेडकर साहब काम के 14 घंटे से घटाकर कराए 8घंटे,,अमित तलवार

Spread the love

 

भगवानपुर.. भारत में काम के 8 घंटे हैं तो इसका श्रेय बाबा साहब को ही जाता है।

अमित तलवार बाल्मिकी ने जानकारी देते हुए बताया की 27 नवंबर 1942 को हुई सातवीं लेबर कॉन्फ्रेंस में बाबा साहब ने काम के14 घंटे से घटाकर 8 कर दिए। उससे पहले भारत में मजदूरों को 14-15 घंटे काम करना पड़ता था। ये बिल पेश करते हुए बाबा साहब ने कहा था ‘काम के घंटे घटाने का मतलब है रोजगार का बढ़ना लेकिन काम का समय 12 से 8 घंटे किये जाते समय वेतन कम नहीं किया जाना चाहिए।’ बाबा साहब ने मजदूरों को दुर्घटना बीमा, प्रोविडेंट फंड, टीए-डीए, मेडिकल लीव और छुट्टियों जैसे लाभ भी दिलाए।

About The Author