
भगवानपुर.. भारत में काम के 8 घंटे हैं तो इसका श्रेय बाबा साहब को ही जाता है।
अमित तलवार बाल्मिकी ने जानकारी देते हुए बताया की 27 नवंबर 1942 को हुई सातवीं लेबर कॉन्फ्रेंस में बाबा साहब ने काम के14 घंटे से घटाकर 8 कर दिए। उससे पहले भारत में मजदूरों को 14-15 घंटे काम करना पड़ता था। ये बिल पेश करते हुए बाबा साहब ने कहा था ‘काम के घंटे घटाने का मतलब है रोजगार का बढ़ना लेकिन काम का समय 12 से 8 घंटे किये जाते समय वेतन कम नहीं किया जाना चाहिए।’ बाबा साहब ने मजदूरों को दुर्घटना बीमा, प्रोविडेंट फंड, टीए-डीए, मेडिकल लीव और छुट्टियों जैसे लाभ भी दिलाए।
More Stories
काश थोड़ा इंतजार कर लेता तो बच सकती थी गार्ड की जान.. बंद फाटक के दौरान रेलवे लाइन पार करते समय हुआ हादसा..
रुड़की बस अड्डा शहर से बाहर शिफ्ट करने को लेकर जनता में आक्रोष, जाऊंगा हाइकोर्ट के द्वार .. प्रणव
विधायक प्रदीप बत्रा ने भाजपा जिला कार्यालय पर संगठन की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की