
रुड़की ब्लॉक प्रमुख ने की मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात’-
लियाक़त कुरैशी
रुड़की:-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रुड़की ब्लॉक प्रमुख लुबना राव व हज कमेटी सदस्य राव काले खां मिलकर विकास की बात कही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आश्वासन दिया क्षेत्र में विकास की कमी नहीं होने दी जाएगी हज कमेटी सदस्य राव काले खां ने मुख्यमंत्री धामी को बताया की कलियर शरीफ में विश्व की प्रसिद्ध दरगाह है यहां पर दूर-दूर से जायरीन आकर जियारत करते है मन्नते मांगते हैं लेकिन कलियर क्षेत्र में कही भी विकाश नही दीखता जो सुविधा जायरीनों को मिलनी चाहिए वह समय पर नहीं मिल पाती रुड़की ब्लॉक प्रमुख लुबना राव ने मुख्यमंत्री धामी को बताया की रुड़की क्षेत्र की सड़के जर्जर बन चुकी है ब्लॉक के हर एक गांव में सुविधाओं का टोटा बना हुआ है रुड़की ब्लॉक प्रमुख ने मुख्यमंत्री धामी से ब्लॉक के अंदर विकास कराने की गुजारिश की राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोनों नेताओं से वायदा किया कि कलियर क्षेत्र तथा रुड़की ब्लॉक क्षेत्र में विकास की कमी नहीं होने दी जाएगी उन्होंने यह भी कहा यदि कोई आपातकालीन स्थिति आती है तुम मुजसे सीधे आकर मिले।
More Stories
रोजा इफ्तार कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष,,निसंदेह रोजा इफ्तार करना एक बेहतरीन अमल ,,शादाब शम्स
शहर की प्रतिभाओं को नया आयाम देने के लिए नगर निगम रुड़की में 10 अप्रैल को निःशुल्क मॉडलिंग प्रतियोगिता शुरू
नाबालिग लड़की को झबरेड़ा पुलिस ने भटिंडा पंजाब से सकुशल किया बरामद..