
झबरेड़ा।श्री सत्यनारायण मंदिर इंटर कॉलेज मखदुमपुर में नुक्कड़ नाटक के द्वारा नशा मुक्ति तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संस्कार युक्त उत्तराखंड हो, ग्रामीणों को समझाया स्कूल के छात्र छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार ने बताया कि जब तक नशे से मुक्ति नहीं मिलेगी।हमारे
परिवार को खोखले होते चले जाएंगे उन्होंने यह भी कहा की बेटी का सम्मान में बेटी को पढ़ाना अत्यधिक आवश्यक है क्योंकि जब भी बेटी पढती है तो अनेको परिवार में शिक्षा संस्कार की वृद्धि होती है कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक में आरजु,बंटी मोहित, दीपिक,आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम में जितेंद्र कुमार विशवास आदि ने बच्चों की जागरूकता रैली में सहयोग किया
More Stories
काश थोड़ा इंतजार कर लेता तो बच सकती थी गार्ड की जान.. बंद फाटक के दौरान रेलवे लाइन पार करते समय हुआ हादसा..
रुड़की बस अड्डा शहर से बाहर शिफ्ट करने को लेकर जनता में आक्रोष, जाऊंगा हाइकोर्ट के द्वार .. प्रणव
विधायक प्रदीप बत्रा ने भाजपा जिला कार्यालय पर संगठन की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की