रुड़की।प्रशासन और नगर निगम की टीम ने पनियाला रोड पर अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया।अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान क्षेत्र के लोगों ने टीम का विरोध किया और जनप्रतिनिधियों को खरीखोटी सुनाई।क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से यहां सड़क निर्माण की मांग की जा रही है,लेकिन न तो जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान देते हैं ना ही अधिकारी,वहीं विरोध के बीच अतिक्रमण हटाओ अभियान की कार्रवाई जारी रही और जेसीबी से स्थाई अतिक्रमण को ध्वस्त किया
गया।रुड़की पनियाला रोड पर अतिक्रमण के कारण जाम लगने की शिकायत लंबे समय से निगम और प्रशासन को मिल रही थी। अतिक्रमण पर कारवाई करने के लिए एएसडीएम और नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ल के नेतृत्व में टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची। इस दौरान सड़क किनारे सजी सब्जी फलों की ठेलियों को जप्त किया गया,इसके साथ ही दुकानों के बाहर रखे सामान को अपने कब्जे में लिए गया।अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने टीम का विरोध किया।उन्होंने कहा कि जिस सड़क से अतिक्रमण हटाया जा रहा है वह तीन विधानसभा क्षेत्रों रुड़की,कलियर और झबरेड़ा की सीमा में आती है और यह सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त है।सड़क में गड्ढे होने के कारण अक्सर लोग यहां दुर्घटना ग्रस्त होते हैं,किन्तु तीनों ही विधायक नाकारा है इस सड़क की ओर तनिक भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।आजाद नगर चौक से पनियाला रोड स्थित पेट्रोल पंप तक अभियान जारी रहा।इस संबंध में अतिक्रमण हटाओ अभियान में मौके पर मौजूद मुख्य नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला ने बताया कि अखबारों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई थी कि पनियाला रोड स्थित सुभाष नगर मार्ग पर एक एंबुलेंस जाम में फंस गई जिसका समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशन किया गया।उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि जो लोग अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को बंद होने की बात कह रहे हैं गलत अफवाह है।जहां भी अतिक्रमण किया गया है या किया जाएगा वहां पर निगम अपनी कार्रवाई करेगा।किसी भी सूरत में अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।बताया कि पूर्व में बीटी गंज एवं मेन बाजार से अतिक्रमण हटाया गया था जहां पर फिर से कुछ व्यापारियों ने अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण कर लिया है,उनको भी चेतावनी
दी जाती है कि वे स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लें अन्यथा नगर निगम के द्वारा दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।अतिक्रमण हटाओ अभियान में आजाद नगर चौक से लेकर पनियाला रोड,शिवपुरम् तक लगभग दो दर्जन दुकानों के आगे से पक्का अतिक्रमण हटाया गया है।उन्होंने बताया कि सड़क का स्टीमेट भी पास हो गया है बजट आते ही तुरंत सड़क निर्माण का कार्य आरंभ करा दिया जाएगा।इस दौरान सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता एवं निगम के कर्मचारी गण मौजूद रहे।
More Stories
द क्रेज़ी करियर पॉडकास्ट: भारत का पहला एकमात्र शिक्षा और करियर पॉडकास्ट
भारत के मशहूर अरबपति बिजनेसमैन ने दुनिया को कहा अलविदा
धरना दे रहे किसान संगठन के समर्थन में आए गौरव चौधरी,दिया धरना