झबरेड़ा/श्री सत्य नारायण मंदिर इंटर कॉलेज मखदूमपुर में सातवे दिन एन एस एस विशेष शिविर के कार्यक्रम का समापन हुआ समारोह कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के प्रधानचार्य विजय कुमार ,सभा अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह तथा ग्राम वासियों ने मां सरस्वती के समुख दीप जलाकर मां का आशीर्वाद लिया
स्वमसेवियो साक्षी,दीपा ,माही ने सरस्वती वंदना का स्वागत गीत प्रस्तुत किया। समापन कार्यकरम में दहेज प्रथा पर लघु नाटक का आयोजन भी किया नाटक में अमन अंकित हिमांशु ,प्राची ,सिधांती, खुशी ने प्रतिभाग किया प्रधानाचार्य विजय कुमार ने कहा कि यदि दी जाने वाली दहेज प्रथा पर पूर्णता रोग लग जाए तो समय पर सभी बच्चों की शादी हो जाएगी अमीर गरीब एक समान हो जाएंगे किसी को भी शादी करने में किसी तरह का संकोच नहीं होगा दहेज प्रथा बहुत ही बुरी प्रथा है कार्यक्रम अवसर पर संदीप कुमार ,पंकज कुमार द्वारा उपदेशात्मक भजन का आयोजन किया गया समारोह का समापन राष्ट्रीय लक्ष्य गीत के साथ किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार,योगेश कुमार विशवाश कुमार मेनपाल ,उपस्थित रहे।

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन