हरिद्वार=मार्तशिशु परिवार कल्याण महिला कर्मचारी एसोसिएशन हरिद्वार की जिला अध्यक्ष पुष्पा सैनी ने कहा कुछ महिलाओं ने प्रांतीय अधिकारियों के साथ प्रेस वार्ता करके जो अनुशासनहीनता की है हम उसकी घोर निंदा करते हैं ऐसी महिलाओं के खिलाफ एसोसिएशन न्यायालय के द्वार भी का सकती है। मार्त शिशु परिवार कल्याण कर्मचारी संघ जनपद शाखा हरिद्वार की जिला अध्यक्ष पुष्पा सैनी जिला मंत्री निमिषा शर्मा ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि बीते दिनों 9 जनवरी को सावित्री देवला, सावित्री आर्य, शोभा टम्टा राधा चौहान,हिमानी पोखरियाल ने प्रेस वार्ता करके प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ जो अनुशासनहीनता की है जनपद हरिद्वार की महिला एसोसिएशन उसकी घोर निंदा करता है
प्रांतीय पदाधिकारी हमेशा संगठन हित में कार्य करते हैं समय-समय पर उत्तराखंड की सभी महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए बैठक करके मांगों पर चर्चा करते हैं उन्होंने कहा उक्त महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने जो अनुशासनहीनता की है वह शीघ्र क्षमा यातना करे नहीं तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी उन्होंने यह भी बताया उक्त प्रकरण को लेकर शीघ्र ही देहरादून के अंदर प्रेस वार्ता की जाएगी तथा न्यायालय जाने के लिए भी विचार किया जाएगा

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन