Tahelka news

www.tahelkanews.com

श्रीमद् भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया धूमधाम से,मेयर ने पहुंचकर लिया आशीर्वाद ,,BSMपीजी कॉलेज में हुई वाद विवाद प्रतियोगिता

रुड़की।आनंद स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर, मंगलौर रोड स्थित सभागार में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।कथा व्यास पंडित राकेश शास्त्री ने भक्तों को जन्म से पहले की घटना सूर्यवंश का वर्णन,चंद्रवंश आदि का सुंदर कथा में वर्णन किया।कथा में पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने कहा कि कलयुग में श्रीमद् भागवत कथा का बड़ा महत्व है,इसके सुनने से पुण्य की प्राप्ति होती है तो वहीं धर्म को जानने का अवसर भी प्राप्त होता है।श्री कृष्ण ज्योति मानव कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ.सुशील शर्मा ने कहा कि के ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर धार्मिक आयोजनों एवं सामाजिक कार्यों का आयोजन किया जाता रहा है।पार्षद व आयोजक डॉ.नवनीत शर्मा ने भी श्री भागवत कथा का महत्व बताया।अतिथि के रूप में पहुंचे मेयर गौरव गोयल का आयोजकों द्वारा सम्मान किया गया तथा मेयर गौरव गोयल ने पंडित राकेश शास्त्री से आशीर्वाद लिया एवं उनका सम्मान किया।इस अवसर पर बिजेंद्र कुमार उमंग शर्मा,डा.हिमांशु,अश्वनी भारद्वाज तथा अजय शर्मा आदि बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

 

B.s.m. पीजी कॉलेज में कोई वाद विवाद प्रतियोगिता स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा हेतु किया जागरूक

रूडकी।राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में बीएसएम-पीजी कॉलेज की एनएसएस यूनिट के एक दिवसीय कैंप का आयोजन कॉलेज परिसर में हुआ,जिसमें अधिकारी डॉ.संदीप पोसवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बच्चों को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।युवावस्था में राष्ट्र के प्रति कर्तव्य विषय पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया,जिसमें कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर प्रोफेसर गौतम वीर,कॉलेज के प्राध्यापक डॉक्टर सुरजीत सिंह,डॉ.अलका तोमर,डॉ.सुरेश महला,डॉ.सुनीता कुमारी,डॉक्टर रीमा,डॉ.शिखा जैन,डॉ. अर्चना त्यागी,संजय धीमान,डॉ.सुनीता देव,आनंद शर्मा,अमित कुमार शर्मा,विकास शर्मा, गैर शिक्षणेत्तर कर्मचारी और सभी एनएसएस स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया तथा राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया।इस अवसर पर कॉलेज निदेशक रजनीश कुमार शर्मा,अध्यक्ष अध्यक्ष प्रबंध समिति मनोहर लाल शर्मा,पं.ममतेश कुमार शर्मा एंड.ने अपनी शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर आकांक्षा,पूजा,नेहा,वाणी त्यागी,विशांत चंद्र,यश मिश्रा,गति श्री सिंह,मतीन अजमत,शिवानी, मोनिका,मुस्कान,आंचल देवी,निशिका नौटियाल,निष्ठा गिरी,कार्तिक,महक,नीरू सैनी,अंकिता,रजत,सूरज गिरी,वैभव गोयल,गरिमा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

 

 

 

%d bloggers like this: