Tahelka news

www.tahelkanews.com

भीमआर्मी= बीएसपी हुई एक…भीम आर्मी ने मनाया उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिवस आने वाले चुनाव में बनेगी बहुजनों की सरकार== मनजीत सिंह नौटियाल

लियाकत भाई 7500007413

भगवानपुर,,चुड़ियाला स्थित भीम आर्मी कार्यकर्ता मामू के मकान पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत नौटियाल, उनकी टीम ने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती का जन्मदिवस मनाया  इस अवसर पर भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल ने कहा l पिछड़ों पर किए जा रहे अत्याचार को भीम आर्मी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी उन्होंने कहा राजस्थान में बढ़ रहे दलितों पर अत्याचार मध्यप्रदेश में आरक्षण को लेकर किए जा रहे कुठाराघात में तथा उत्तराखंड के एक मंदिर में जाने के कारण की गई दलित की हत्या जैसी घटनाओं पर बहुजन समाज पार्टी की सरकार अंकुश लगाएगी

उन्होंने कहा युवाओं ने बहुजन समाज पार्टी की सरकार लाने के लिए कमर कस ली है उन्होंने यह भी बताया बहन कुमारी मायावती ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में किसानों द्वारा तय किए गए फसलों के मूल्य को तुरंत ही लागू कर दिया था  बहुजन समाज पार्टी की सरकार गरीब मजदूर दलितों पिछड़ों व किसानों की हितेषी रही है उन्होंन कहा होने वाले पांच राज्यों के चुनाव में बहुजनों की सरकार बनेगी कार्यक्रम में  सोनू राठी प्रदेश प्रभारी, उत्तराखंड प्रवेज सुल्तान ,सुलेमान भट्ट प्रदेश प्रवक्ता,अश्वनी पटेल जिला महासचिव हरिद्वार, सागर रावण विधानसभा अध्यक्ष भीम आर्मी,आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

%d bloggers like this: