Tahelka news

www.tahelkanews.com

कुलसचिव ने किया कॉलेज का निरीक्षण,व्यवस्थाओं पर प्रबंधन को दी शाबासी

Spread the love

कुलसचिव ने किया कॉलेज का निरीक्षण,व्यवस्थाओं पर प्रबंधन को दी शाबासी

रूडकी।श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय टिहरी के कुलसचिव केआर भट्ट और सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ.हेमंत बिष्ट ने हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज,धनौरी का निरीक्षण किया।कॉलेज की व्यवस्थाओं को देखकर दोनों अधिकारी प्रसन्न नजर आए और उन्होंने इसके लिए कॉलेज प्रबंधन को शाबाशी भी दी।कॉलेज पहुंचे कुलसचिव केआर भट्ट ने सबसे पहले परीक्षाओं के लिए बनाए गए उत्तर पुस्तिका संकलन केंद्र का निरीक्षण किया।संकलन केंद्र पर रिकॉर्ड बेहतरीन रिकॉर्ड मेंटेन की सराहना की।उन्होंने कॉलेज परिसर में छात्र-छात्राओं के अनुशासन पर भी प्राचार्य और प्रबंधन पहल को सराहा।कुलसचिव ने कॉलेज के कृषि विभाग की ओर से संचालित कृषि फार्म का भी निरीक्षण किया।कृषि फार्म पर बीएससी और एमएससी कृषि विज्ञान के छात्र-छात्राओं की ओर से जैविक खेती और कई हाइब्रिड फसलों की खेती की जा रही है।कुलसचिव ने हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज की ओर से बनाए जा रहे दूसरे परिसर का भी निरीक्षण किया।उन्होंने नए कैंपस के लिए प्रबंधन को बधाई दी।डॉ.आदित्य गौतम ने कुलसचिव को बताया कि कॉलेज का दूसरा कैंपस मार्च महीने तक बनकर तैयार हो जाएगा।इससे पहले कुलसचिव और सहायक परीक्षा नियंत्रक के कॉलेज पहुंचने पर प्रबंध समिति की अध्यक्ष सुमन देवी,सचिव डॉ.आदित्य सैनी,प्राचार्य डॉ.आदित्य गौतम और प्राध्यापकों ने उनका स्वागत किया।

About The Author