रुड़की:.श्री राम पार्क में आयोजित लोहड़ी महोत्सव के कार्यक्रम में सर्वप्रथम मेयर गौरव गोयल जी को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया,उसके बाद पूजा अर्चना कर लोहड़ी जलाई गई। वार्ड नंबर 22 की नवजात कन्याओं के माता पिता को बेबी ब्लैंकेट देकर सम्मानित किया गया,वार्ड में रहने वाले बुजुर्ग लोगो को भी इस कार्यक्रम में लोई और महिलाओ को शॉल देकर सम्मानित किया गया,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सफाई कर्मचारियों को भीं सम्मानित किया गया।
वार्ड में रहने वाले प्रदीप सैनी के पुत्र का आर्मी में सिलेक्शन होने पर उनको समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यकर्म का संचालन कर रहे अभिमन्यु ने बताया वह समय समय पर ऐसे समाजिक प्रोग्राम करते रहते है,और वार्ड में रहने वाले लोगो की समस्याओं का भी निवारण करते है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय गौरव गोयल जी,जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति जी, पंजाबी महासभा की अध्यक्ष पूजा नंदा, पंकज नंदा जी,किसान मोर्चा के सतीश सैनी जी की प्रोग्राम में मुख्य अतिथि की भूमिका रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय कंसल,प्रवीण शर्मा,अमित,विजय,हुकुमचंद,राजीव कपिल,अखिलेश धीमान मितुशी,तृप्ति कंसल,रीता शर्मा जी का विशेष योगदान रहा।
More Stories
वन दरोगा की लिखित परीक्षा जनपद के 7 केन्द्रो में होगी आयोजित.. परीक्षा केंद्रो के 200 मीटर अन्तर्गत धारा 163 लागू
उत्तराखंड आए विभिन्न देशों के राजदूत / उच्चायुक्त ने हरिद्वार में मनाया योग दिवस
सोने के कुंडल लूटने वालों को पुलिस ने डेढ़ माह बाद किया गिरफ्तार..कपड़े बेचने के बहाने की थी लूट..