Tahelka news

www.tahelkanews.com

मेयर गौरव गोयल ने इंटरलॉकिंग टाइल्स से बनने वाले फुटपाथ का किया कार्य शुभारंभ,पार्षद दयाल शर्मा रही मौजूद ,,,रुड़की नगर निगम के बाबू का 48-वां जन्मदिन ,,मेयर गौरव गोयल तथा समस्त कर्मचारियों ने मनाया केक काटकर,दी शुभकामनाएं

Spread the love

रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने पीडब्ल्यूडी मार्ग स्थित मंदिर के समीप बनाए जा रहे इंटरलॉकिंग फुटपाथ का कार्य शुभारंभ करते हुए कहा कि इसके बनने से जहां लोगों को आवाजाही में आसानी होगी,वहीं इससे यहां की सुंदरता भी बढ़ेगी।उन्होंने कहा कि नगर के अनेक मार्गों पर फुटपाथ बनाए जाने को लेकर वह पूरी तरीके से गंभीर है और अनेक ऐसे मार्गों को चिन्हित कर शीघ्र ही फुटपाथ बनाने का कार्य आरंभ किया जाएगा,जिसके बनने से नगर के विभिन्न मार्गों के साथ ही यहां की सौंदर्यता भी बढ़ेगी।पार्षद दया शर्मा एवं प्रतिनिधि जेपी शर्मा ने कहा कि वह अपने वार्ड के विकास व सौंदर्यकरण को लेकर लगातार प्रयासरत हैं।उनके द्वारा लगभग डेढ़ सौ मीटर इंटरलॉकिंग टाइल्स फुटपाथ का निर्माण कराया जा रहा है।इसके बनने से यहां पर आने जाने वाले लोगों को आसानी होगी।इस अवसर पर विनोद कुमार शर्मा,चेतन कुमार,हरीश कुमार,कलीम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 

रुड़की नगर निगम के बाबू का 48-वां जन्मदिन मेयर गौरव गोयल तथा समस्त कर्मचारियों ने मनाया केक काटकर,दी शुभकामनाएं

रुड़की।नगर निगम स्थित कार्यालय में मेयर गौरव गोयल तथा निगम कर्मचारियों द्वारा बाबू मौ.कय्यूम के जन्मदिवस पर केक काट उन्हें शुभकामना देते हुए उनके दीर्घायु की कामना की गई।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि निगम के बाबू मो.कय्यूम दीर्घायु रहकर अपने कार्यों को पूरी कार्यकुशलता एवं ईमानदारी के साथ करें।निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कड़ी मेहनत व ईमानदारी की बदौलत ही नगर निगम विगत अनेक वर्षों से प्रदेश में समस्था सर्वेक्षण में लगातार प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त कर रहा है।आशा व्यक्त की की वर्ष 2023 के स्वच्छता सर्वेक्षण में एक बार पुनः रुड़की नगर उत्तराखंड प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करे,इसके लिए निगम के अधिकारियों,कर्मचारियों एवं समस्त सफाई कर्मियों की कड़ी मेहनत और कुशल कार्यशैली के चलते ही संभव हो पाएगा।बधाई देने वालों में निगम के जेई गुरदयाल सिंह,प्रेम कुमार शर्मा,पार्षद शक्ति राणा, वीरेंद्र गुप्ता,मुस्तकीम उर्फ काला,तनुज राठी अमित कुमार शिवकुमार,मुआज अली,आशीष गुप्ता,अनूप शर्मा,सुशील शर्मा,राकेश उपाध्याय,अनिल आजाद,रितु त्यागी,मोनिका शिवानी,शिखा,अविनाश त्यागी,इमरान देशभक्त आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

About The Author