भगवानपुर.. इकबलापुर पूहाना रोड पर स्थित पेट्रोल पंप जयअंबे के पास खड़े ट्रक की छत पर ड्राइवर ने जैसे ही रस्सी छत पर डाली तो उक्त रस्सी सड़क से गुजर रहे दूसरे ट्रक के ऊपर जा गिरी रस्सी में उलझकर ट्रक चालक बहुत दूर तक घिसटता चला गया राहगीरों के कहने पर ट्रक रोककर चालक को रस्सी से निकाला गया थाना अध्यक्ष भगवानपुर राजू रौथान ने बताया कि रस्सी में उलझे घायल चालक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सा परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया मृत चालक का नाम बलविंदर पुत्र दर्शन सिंह निवासी चंडीगढ़ बताया गया है उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से थाने पर खड़ा किया गया है
More Stories
काश थोड़ा इंतजार कर लेता तो बच सकती थी गार्ड की जान.. बंद फाटक के दौरान रेलवे लाइन पार करते समय हुआ हादसा..
रुड़की बस अड्डा शहर से बाहर शिफ्ट करने को लेकर जनता में आक्रोष, जाऊंगा हाइकोर्ट के द्वार .. प्रणव
विधायक प्रदीप बत्रा ने भाजपा जिला कार्यालय पर संगठन की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की