Tahelka news

www.tahelkanews.com

ट्रक की छत पर रस्सी बांधते समय ड्राइवर उलझा.. चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

भगवानपुर.. इकबलापुर पूहाना रोड पर स्थित पेट्रोल पंप जयअंबे के पास खड़े ट्रक की छत पर ड्राइवर ने जैसे ही रस्सी छत पर डाली तो उक्त रस्सी सड़क से गुजर रहे दूसरे ट्रक के ऊपर जा गिरी रस्सी में उलझकर ट्रक चालक बहुत दूर तक घिसटता चला गया राहगीरों के कहने पर ट्रक रोककर चालक को रस्सी से निकाला गया थाना अध्यक्ष भगवानपुर राजू रौथान ने बताया कि रस्सी में उलझे घायल चालक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सा परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया मृत चालक का नाम बलविंदर पुत्र दर्शन सिंह निवासी चंडीगढ़ बताया गया है उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से थाने पर खड़ा किया गया है

%d bloggers like this: