भगवानपुर.. इकबलापुर पूहाना रोड पर स्थित पेट्रोल पंप जयअंबे के पास खड़े ट्रक की छत पर ड्राइवर ने जैसे ही रस्सी छत पर डाली तो उक्त रस्सी सड़क से गुजर रहे दूसरे ट्रक के ऊपर जा गिरी रस्सी में उलझकर ट्रक चालक बहुत दूर तक घिसटता चला गया राहगीरों के कहने पर ट्रक रोककर चालक को रस्सी से निकाला गया थाना अध्यक्ष भगवानपुर राजू रौथान ने बताया कि रस्सी में उलझे घायल चालक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सा परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया मृत चालक का नाम बलविंदर पुत्र दर्शन सिंह निवासी चंडीगढ़ बताया गया है उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से थाने पर खड़ा किया गया है
More Stories
सीएमडी इंटर कॉलेज में हुआ राखी मेकिंग का कंपटीशन,,सभी बहनों को एक राखी देश के वीरों के नाम बनानी चाहिए,,संजय गर्ग
राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष के दून में प्रथम बार आगमन को लेकर रुड़की में होगा कार्यकर्ता सम्मेलन सम्मेलन में पहुंचेंगे हजारों कार्यकर्ता,,,सचिन गुप्ता
मुख्यमंत्री धामी का आदेश ताक पर, थाना झबरेड़ा से मानकपुर मार्ग गड्ढो में तब्दील, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी को मानकपुर सीट से मिलि विजय,,अधिकारी सुनने को तैयार नही,,प्रधान कुलवीर