Tahelka news

www.tahelkanews.com

आबकारी टीम ने पकड़ी कई कुंतल कच्ची शराब,दोबारा नहीं होगा बल्लूपुर कांड,, मिश्रा

Spread the love

 

लक्सर,,लक्सर की आबकारी टीम ने छापा मारकर करीब 800 किलो ग्राम कच्ची शराब को पकड़ लिया माफिया टीम को देखकर भाग खड़े हुए।

जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया लक्सर क्षेत्र में बहुत दिनो से जंगलों में कच्ची शराब बनाने की सूचना मिल रही थी आबकारी टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारा लेकिन कच्ची शराब बनाने वाले माफिया आबकारी टीम को देखकर भागते नजर आए जिनकी तलाश टीम कर रही है उन्होंने बताया की अवैध शराब माफिया को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जायगा।उन्होंने ये भी बताया की जिले के अंदर दोबारा 2019 बल्लूपुर जहरीली शराब कांड,, नहीं होने दिया जाएगा। टीम में शामिल

आबकारी निरीक्षक, ख़ज़ान सिंह
सिपाही अंकित , अमित , सुरेंद्र आदि

About The Author