छत गिरने से मां बेटी घायल पड़ोसियों ने भिजवाया अस्पताल
झबरेड़ा.. मकान की छत गिरने से मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई घायलों को पड़ोसियों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार थाना झबरेड़ा की इकबालपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुनेहटी में बीते रोज आई तेज हवा व बारिश के कारण मकान की छत अचानक टूटकर गिर गई। मकान के अंदर बैठी जोगेंद्र रत्न सिंह 30वर्षीय पत्नी रूमा व मासूम बेटी 2वर्षीय लड्डो गंभीर घायल रूप से घायल हो गई घायलों मां बेटी के सिर में अधिक चोट बताई जा रही हैं पड़ोसियों ने दोनो को अस्पताल में भर्ती कराया घायल 30वर्षीय रोमा ने बताया की गनीमत रही की छत गिरने से पहले। मोहल्ले के बच्चे भी अंदर मकान में खेल रहे थे लेकिन तेज हवा को देखते हुए बच्चे अपने घर चले गए। जोगेंद्र सिंह ने उत्तराखंड की धामी सरकार से शीघ्र पक्का मकान बनवाने की गुहार लगाई ही ताकि अचानक होने वाली घटना से बचा जा सके।
More Stories
10 नवंबर को इनर व्हील क्लब रुड़की के सौजन्य से भार्गव नरसिंह होम में लगेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर,
आरोपी बैंक मैनेजर को झबरेड़ा पुलिस ने देहरादून से किया गिरफ्तार, बैंक मैनेजर ने किसानों के साथ रचा था षड्यंत्र
किसानों के साथ षड्यंत्र में शामिल 02 अधिकारियों को पुलिस ने दबोचा, बैंक मैनेजर सहित 3आरोपियों की तलाश जारी..