छत गिरने से मां बेटी घायल पड़ोसियों ने भिजवाया अस्पताल
झबरेड़ा.. मकान की छत गिरने से मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई घायलों को पड़ोसियों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार थाना झबरेड़ा की इकबालपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुनेहटी में बीते रोज आई तेज हवा व बारिश के कारण मकान की छत अचानक टूटकर गिर गई। मकान के अंदर बैठी जोगेंद्र रत्न सिंह 30वर्षीय पत्नी रूमा व मासूम बेटी 2वर्षीय लड्डो गंभीर घायल रूप से घायल हो गई घायलों मां बेटी के सिर में अधिक चोट बताई जा रही हैं पड़ोसियों ने दोनो को अस्पताल में भर्ती कराया घायल 30वर्षीय रोमा ने बताया की गनीमत रही की छत गिरने से पहले। मोहल्ले के बच्चे भी अंदर मकान में खेल रहे थे लेकिन तेज हवा को देखते हुए बच्चे अपने घर चले गए। जोगेंद्र सिंह ने उत्तराखंड की धामी सरकार से शीघ्र पक्का मकान बनवाने की गुहार लगाई ही ताकि अचानक होने वाली घटना से बचा जा सके।

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन