Tahelka news

www.tahelkanews.com

बी डी इंटर कॉलेज,भगवानपुर में हुआ एक्यूप्रेशर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

 

भगवानपुर,,एक्यूप्रेशर जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए भगवानपुर क्षेत्र की विधायक ममता राकेश ने कहा कि एक्युप्रेशर एक ऐसी प्राचीन भारतीय पद्धति है, जिसमें शरीर के विभिन्न हिस्सों के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दबाव डालकर बीमारी को ठीक करने की कोशिश की जाती है तथा यह अधिकांश बिंदु हमारे हाथ की हथेलियों में तथा पैरों के तलवे में होते हैं। भारत विकास परिषद की प्रांतीय महासचिव मनीषा सिंघल ने भारत विकास परिषद द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यो,विशेष रूप से छात्र-छात्राओं के बीच कराई जा रही *भारत को जानो* तथा *समूह गान प्रतियोगिताओं* पर प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। कहा कि योग की तरह एक्यूप्रेशर पद्धति का भी हमारे जीवन में स्वस्थ रहने के लिए विशेष योगदान है। छात्र-छात्राओं को भी इस बारे में गंभीरता से जानकारी लेनी चाहिए। विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक हुकम सिंह सैनी ने कहा कि एक्यूप्रेशर पद्धति अपनाकर खुद को स्वस्थ रख सकते हैं।इस मौके पर एक्यूप्रेशर संस्था के डॉ सुभाष चन्द्र ने प्रयोगात्मक तरीके से छात्र छात्राओं को एक्यूप्रेशर पद्धति से उपचार करने के लिए जरूरी तथा महत्वपूर्ण जानकारी दी। डा सुभाष चंद्र द्वारा लिखी गई पुस्तक *एक्युप्रेशर से घर बैठे इलाज* का भगवानपुर की विधायक ममता राकेश तथा अन्य गणमान्य अतिथियों ने विमोचन भी किया। जागरूक कैंप का आयोजन कराने के लिए डॉ सुभाष चंद्र ने भारत विकास परिषद ,समर्पण शाखा तथा बी डी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय गर्ग का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने की तथा संचालन कल्पना सैनी ने किया। इस अवसर पर संजय पाल, निखिल अग्रवाल, नेत्रपाल, रजत बहुखंडी, जुल्फिकार, सोलंकी, सैयद त्यागी, रोहित, बृजमोहन, वसीम अशोक, राजकुमार पारुल देवी, अनुदीप, नीतू शर्मा, अर्चना पाल, रितु वर्मा, संगीता गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

%d bloggers like this: