Tahelka news

www.tahelkanews.com

परिवहन अधिकारियों ने पकड़ा अनगिनत घर की सवारियों से भरा थ्री व्हीलर यात्रा के लिए जा रहे थे टेंपू में सवार होकर

Spread the love

परिवहन अधिकारियों ने पकड़ा अनगिनत घर की सवारियों से भरा थ्री व्हीलर

रुड़की लंढौरा रुड़की रोड पर परिवहन विभाग के पुलिस अधिकारियों ने अनगिनत सवारियों से भरे थ्री व्हीलर वाहन को पकड़कर चालान कर दिया वाहन स्वामी ने टेंपू को छोड़ने की बड़ी मिन्नत की लेकिन परिवहन अधिकारी नही माने रुड़की परिवहन विभाग के सब इंस्पेक्टर रमेश चंद ने बताया की अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान चला रहें थे मेरठ से कलियर यात्रा के लिए आ रहे वाहन को चेक किया तो उसके अंदर अनगिनत घर की सवारी भरी हुई थी वहां स्वामी के पास परमिट लाइसेंस आदि नहीं मिला।  उन्होंने कहा की गैर कानूनी तरीके से सड़क पर चलने वाले वाहन सीज किया जायगा ताकि दुर्घटना पर अंकुश लग सके।

About The Author