Tahelka news

www.tahelkanews.com

3 बच्चों सहित गुमसुदा हुई पुत्रवधू को पुलिस ने मुजफ्फरनगर से किया बरामद

 

झबरेड़ा  4 दिन पूर्व 3 बच्चों सहित  लापता हुई   पुत्र वधू को सकुशल बरामद कर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष झबरेड़ा दीप कुमार ने बताया कि 23 अप्रैल को मानकपुर आदमपुर निवासी महावीर पुत्र अतर सिंह ने तहरीर दी की उसकी पुत्रवधू 3 बच्चों के साथ कहीं गुम हो गई है पुलिस ने उक्त महिला के संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया तथा सकुशल बरामदगी के लिए सुराग लगाना सुरु कर दिया उन्होंने बताया कि महिला को बच्चो सहित  सिसौली मुजफ्फरनगर से  बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस टीम में शामिल महिला  उपनिरीक्षक डिंपल जोशी उपनिरीक्षक मनोज कुमार कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार महिला कांस्टेबल पूजा तोमर शामिल रही।

%d bloggers like this: